Agri News: हल्दी की खेती से कम लागत में कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, उद्यान विभाग फ्री में दे रहा है बीज

admin

comscore_image

Lakhimpur Kheri: अगर आप तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो हल्दी की खेती आपका ये सपना पूरा कर देगी. इसकी खेती से आपको प्रति हेक्टेयर 4 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है. हल्दी की खेती को जनपद खीरी में बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग की ओर से किसानों के लिए नई पहल हुई है. उद्यान विभाग की ओर से हल्दी की खेती करने के लिए किसानों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं क्योंकि जनपद खीरी जिले को 10 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के इस सुनहरे अवसर का फायदा, ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाएगा.हल्दी की खेती के लिए किया जा रहा जागरूकयह जानकारी लखीमपुर जनपद के जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए दी. उन्होंने बताया कि जनपद खीरी को चीनी का कटोरा कहा जाता है. यहां अधिकांश किसान गन्ने की खेती ही करते हैं. पर अब गन्ने की खेती के साथ-साथ किसानों को हल्दी की खेती के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. अभी तक कुछ किसानों ने इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदन भी कर दिया है. ऐसी उम्मीद है कि आगे भी बड़ी संख्या में किसान इस योजना का लाभ उठाने के लिए आगे आएंगे.कमा सकते हैं लाखों रुपयेबता दें कि मार्च माह में हल्दी की बुवाई की जाती है. हल्दी की खेती कर किसान लाखों रुपए कमा सकते हैं. सब्जी, धान और फल के अलावा भी किसान कई तरह के खेती कर सकते हैं. हल्दी की खेती उन्हीं में से एक है. इसकी खास बात ये है कि इसके लिए आपको ज्यादा रकम भी खर्च नहीं करनी पड़ती है. कम लागत में ये मोटा मुनाफा देती है. इसलिए किसान भाई इस योजना का लाभ उठाकर इस साल अपने खेतों में हल्दी की बुवाई भी कर सकते हैं.FIRST PUBLISHED : October 25, 2024, 12:59 IST

Source link