हनुमान मंदिर के पीछे बने जंगल में पहुंचे लोग, अचानक दिखा कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस, और फिर…

admin

हनुमान मंदिर के पीछे बने जंगल में पहुंचे लोग, अचानक दिखा कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस, और फिर...

सीतापुर/संदीप मिश्रा. यूपी के सीतापुर में गुरुवार देर शाम एक ऑटो चालक की लूट के दौरान चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. हमलावार वारदात को अंजाम देने के बाद भाग गए. ऑटो चालक का शव हनुमानगढी के पीछे जंगल में खून से लथपथ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम के साथ मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. घटना को लेकर मृतक शैलेंद्र के पिता शंभू दयाल ने बबलू नाम के शख्स पर गोली मार कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस किसी नुकीले हथियार से हत्या किए जाने की बात कह रही है.इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से मालूम चलेगा कि हत्या कैसे की गई. फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू को लेकर जांच में जुटी है कि शैलेन्द्र की हत्या किन कारणों को लेकर हुई. फिलहाल अभी तक यही बात सामने आई है कि लूट के दौरान ही अज्ञात हमलावरों ने शैलेन्द्र की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की यह सनसनी खेज वारदात नैमिषारण्य कोतवाली क्षेत्र की है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस हत्या की वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह सहित अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.बताते चलें कि हरदोई जनपद के थाना बेनीगंज के ग्राम ढीकौना निवासी शैलेन्द्र कुमार सीतापुर के नैमिषारण्य पौराणिक तीर्थ स्थल नैमिष में ऑटो रिक्शा चलाता था. गुरुवार की देर शाम नैमिष के हनुमानगढ़ी की तरफ जा रहा था. बताया जाता है कि अज्ञात बदमाश उसके साथ लूटपाट करने लगे. शैलेन्द्र के विरोध करने पर अज्ञात बदमाशों ने उसके सीने और पेट पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बताते है कि जब कुछ लोग हनुमान गढ़ी मंदिर के पीछे जंगल की तरफ किसी काम से गए, तो वहां शैलेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने शैलेन्द्र को मृत घोषित कर दिया. शैलेन्द्र की हत्या किए जाने की सूचना पाकर परिवार वाले अस्पताल पहुंचे. सूचना पर एडीशनल एसपी दक्षिणी प्रवीण रंजन सहित पुलिस बल ने मौका मुआयना कर फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. प्रथम दृष्टया नुकीली चीज से हमला करने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 23:37 IST

Source link