चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कथावाचक के एक कार्यक्रम में हवन हो रहा था. हवन से निकलने वाले धुएं से मधुमक्खियों को दिक्कत होने लगी. इससे नाराज मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले से हवन कर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. इनके हमले 4 लोगों हालत गंभीर हो गई है जिन्हें जिला अस्पताल में करवाया गया है. इसके लगभग एक दर्जन अन्य लोग घायल हैं.चित्रकूट में भागवत कथा के दौरान पंडाल में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. मधुमक्खियों के हमले से कथावाचक सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. कथावाचक आचार्य गणेश मिश्र श्रद्धालु नंद कुमार और गुडु सहित एक अन्य की हालत ज्यादा गंभीर हो गई. अन्य घायलों ने अपना घर पर ही उपचार कर लिया है. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चकमाली गांव का है.नीम के पेड़ में था मधुमक्खियों का छत्ताभागवत कथा के आयोजन में हवन-पूजन के दौरान नीम के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हवन पूजन का धुंआ लग गया. जिसके बाद मधुमक्खियों ने अपना छत्ता छोड़कर भागवत कथा सुन रहे श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. जिसमें कथा वाचक सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए. चार लोगों की ज्यादा हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य घायल अपने घर पर ही उपचार करा रहे हैं.कथावाचक आचार्य गणेश मिश्र ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि हवन का आयोजन हो रहा था. जिसमें हवन के दौरान निकले धुएं से पेड़ में लगी मधुमक्खियां गुस्सा गईं और उन्होंने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया. इससे एक दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें से चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उनको जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 17:51 IST