UP DA Hike: दिवाली बोनस के बाद राज्य कर्मचारियों को एक और तोहफा, योगी सरकार ने 3 फीसदी DA बढ़ाया, जानें खाते में कब आएगा पैसा

admin

UP DA Hike: दिवाली बोनस के बाद राज्य कर्मचारियों को एक और तोहफा, योगी सरकार ने 3 फीसदी DA बढ़ाया, जानें खाते में कब आएगा पैसा

हाइलाइट्सदिवाली से पहले योगी सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया बोनस और बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान सैलरी के साथ होगा 30 अक्टूबर को सभी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने का आदेश लखनऊ. दिवाली पर बोनस की घोषणा के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने 17 लाख राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को एक और तोहफा दिया है. केंद्र सरकार की तर्ज पर अब प्रदेश सरकार ने भी 3 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की है. अब राज्य कर्मचारियों को 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से मिलेगा. 30 अक्टूबर को मिलने वाली सैलरी में महंगाई भत्ता जुड़कर आएगा.इससे पहल बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली पर राज्य के करीब 15 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया था. जिसके बाद देर शाम वित्त विभाग की तरफ से शासनादेश भी जारी कर दिया था. इस बार कर्मचारियों 6908 रुपए बोनस के तौर पर मिलेंगे. इतना ही नहीं कर्मचारियों की सैलरी भी दिवाली से पहले उनके खाते में आ जाएगी. हालांकि बोनस का महज 25 फीसदी यानी 1727 रुपए ही नगद भुगतान होगा, बाकी का 75 फीसदी उनके जीपीएफ अकाउंट में जमा होगा.इस माह की बढ़ी हुई सैलरी और बोनस का भुगतान करने पर सरकार को 1022 करोड़ का अतरिक्त वित्तीय भार वहन करना पड़ेगा.FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 15:51 IST

Source link