UP Police Result 2024 Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी 

admin

UP Police Result 2024 Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी 

UP Police Constable Result 2024 Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लोग बहुत ही बेसब्री से कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) इस महीने के अंत तक कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की योजना बना रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करें और परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करें. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दो फेज में हुई आयोजितकांस्टेबल भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहला चरण: 23, 24 और 25 अगस्त 2024 और दूसरा चरण: 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित हुई थी. परीक्षा देशभर के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई.

UP Police Constable Result 2024 ऐसे करें चेकUPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.होम पेज पर कांस्टेबल रिजल्ट से संबंधित लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.सबमिट करने के बाद, अगले पृष्ठ पर अपना रिजल्ट देखें.

UPPRPB ने चरणबद्ध तरीके से परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और आपत्ति विंडो 19 सितंबर 2024 को बंद हो गई थी.

ये भी पढ़ें…IIM नहीं यहां से की MBA की पढ़ाई, CA के तौर पर शुरू की करियर, अब इस बैंक में संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारीIncome Tax में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, बस पूरी करनी होगी ये शर्तें, 150000 होगी सैलरी
Tags: UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 20:03 IST

Source link