गाजियाबाद : छठ महापर्व बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड राज्यों में विशेष महत्व रखता है. दीवाली के बाद से ही छठ की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. वैसे तो छठ व्रत रखने वाले लोग ज्यादातर लोग अपने घर जाकर इस महापर्व में शामिल होते हैं लेकिन गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर में भी छठ की अलग रौनक देखने को मिलती है. 5 नवंबर से नहाया-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत होगी. हालांकि अभी दो हफ्ते हैं लेकिन महापर्व की तैयारियों शुरू हो चुकी है. शहर में 77 घाट बनाए जाएंगे. ताकि श्रद्धालु आसानी से पूजा कर सकें.महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए पुरबिया जन कल्याण परिषद का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार देर शाम नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से मिला. परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंडित राकेश तिवारी ने बताया कि इस बार नगर निगम क्षेत्र में 77 छठ घाटों को पूजा के लिए चिन्हित किया गया है, जिनकी सूची नगर आयुक्त को सौंपी गई है. लाखों श्रद्धालु छठ पूजा में भाग लेंगे, जिसके चलते इन घाटों की सफाई और सजावट के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.सुरक्षा व्यवस्था पर जोर डीपी नगर राजेश कुमार से भी प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और घाटों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग रखी. छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होंगे, इसलिए सुरक्षा इंतजाम पुख्ता रखने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. बैठक में बालकिशन यादव, प्रमोद श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, और धीरज पांडेय उपस्थित रहे.FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 17:16 IST