Festival Special Train: त्योहारों पर रेलवे का खास तोहफा, UP के इन दो बड़े शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

admin

Festival Special Train: त्योहारों पर रेलवे का खास तोहफा, UP के इन दो बड़े शहरों के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर: त्योहारों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने एक खास पहल की है. गोरखपुर से रांची के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अब लंबी दूरी के सफर में राहत मिलेगी. रेलवे प्रशासन ने 18629/18630 गोरखपुर-रांची वीकली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है, जो बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएगी. यह ट्रेन 2 नवंबर से गोरखपुर से हर शनिवार और रांची से 1 नवंबर से हर शुक्रवार को चलेगी. इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है, ताकि यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने में आसानी हो.

ट्रेन का टाइमिंग और रूट18629/18630 वीकली स्पेशल ट्रेन रांची से शाम 4:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. रूट में प्रमुख स्टेशनों पर रुकने का समय भी घोषित किया गया है. रांची से चलकर यह ट्रेन मूरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, पटना, छपरा, सीवान और देवरिया सदर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी. वापसी यात्रा के दौरान, यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 3:30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9:25 बजे रांची पहुंचेगी. रूट में वही प्रमुख स्टेशन शामिल हैं, जिनसे गुजरते हुए यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी.

कोच की सुविधाइस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 और द्वितीय श्रेणी के 02 कोच शामिल होंगे. इस विस्तृत कोच व्यवस्था के साथ, यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.

रेलवे की पहल से त्योहारों में मिलेगी राहतत्योहारों के सीजन में ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या से यात्रियों को जूझना पड़ता है, लेकिन रेलवे ने इस बार यात्रियों की चिंता को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है. यह पहल यात्रियों के सफर को सुगम और सुरक्षित बनाएगी, और व्यवस्था भी मजबूत होगी. बता दें कि हर साल, त्योहार सीजन पर रेलवे टिकट और रिजर्वेशन के लिए यात्रियों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Special Project, UP newsFIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 13:22 IST

Source link