अमेठी. कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली अमेठी से 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के करीब ढाई साल बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पहली बार अमेठी पहुचें. उनके साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. दोनों ने जगदीशपुर से हारीमऊ तक ‘बीजेपी भगाओ-मंहगाई हटाओ’ प्रतिज्ञा पदयात्रा की. इस मौके पर उमड़ी भीड़ देख राहुल गांधी भावुक हो गए. उन्होंने अमेठी से खुद का कोई राजनैतिक नहीं, बल्कि लंबा पारिवारिक रिश्ता होने की बात कहते हुए अमेठी को अपना घर और यहां के लोगों को अपने परिवार का सदस्य बताया. इस दौरान राहुल गांधी ने देश में बेराजगारी और मंहगाई के मुद्दे और हिंदू और हिंदुत्ववादी में अंतर बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी भगाओ-मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा ‘कुछ दिन पहले बहन प्रियंका ने मुझसे कहा कि लखनऊ चलो, कुछ मीटिंग्स करनी है. तो मैंने बहन से कहा कि लखनऊ जाने से पहले मैं अपने घर अमेठी जाना चाहता हूं और अपने परिवार से बात करना चाहता हूं. जब हम बहुत छोटे थे. तो पिता राजीव जी के साथ अमेठी आते थे. अमेठी से हमारा रिश्ता सालों पुराना रिश्ता है. हम आपसे दिल की बात करते हैं. राजनीतिक रिश्ते में लोग झूठ बोल जाते हैं. लेकिन हमारा पुराना और आगे भी बहुत लंबा चलने वाला रिश्ता है.’
राहुल गांधी ने बताया हिंदू और हिंदुत्ववादी का मतलब
राहुल गांधी ने कहा ‘आजकल देश हिंदू और हिंदुत्ववादी की बात होती है. आज मैं आपको हिंदू और हिंदुत्ववादी का मतलब बताता हूं. हिंदू का मतलब वो व्यक्ति जो सच्चाई के रास्ते पर पूरी जिंदगी चलता है. जो डर के सामने अपना सिर नहीं झुकाता, जो अपने डर को नफरत, क्रोध या हिंसा में नहीं बदलने देता, उसे हम हिंदू कहते हैं. और हिंदुत्ववादी झूठ का प्रयोग करता है. डर के सामने सिर झुकाता है. अपने डर को नफरत क्रोध और हिंसा में बदलता है. हिंदू का सबसे बेहतर उदाहरण महात्मा गांधी और हिंदुत्ववादी का उदाहरण नाथूराम गोडसे है. हिंदुत्ववादी गंगा में अकेला स्नान करता है और हिंदू करोड़ों लोगों के साथ गंगा में स्नान करता है. एक तरफ सच्चाई, प्यार और अहिंसा है. दूसरी तरफ झूठ, नफरत और हिंसा है.’
राहुल के सवाल
राहुल गांधी ने कहा ‘नरेंद्र मोदी जी खुद को हिंदू बताते हैं. तो वो बताएं कि उन्होंने सच्चाई की कहां रक्षा की? मैं आपसे पूछता हूं कि नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि मैं 2 करोड़ लोगों को रोजगार दूंगा. उन्होंने कहा कि थाली बजाओ कोरोना चला जाएगा. ये सच्चाई है या झूठ? अब बताइए कि वो हिंदू हैं या हिंदुत्ववादी. नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि चाइना की सेना हिंदुस्तान के अंदर नहीं आई. जबकि चाइना की सेना ने हजार किलोमीटर हिंदुस्तान की जमीन हड़प ली है. अब आप बताइए कि वे हिंदू हैं या हिंदुत्ववादी?’
राहुल का तंज
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा ‘कुछ दिन पहले आपने देखा कि प्रधानमंत्री ने गंगा में स्नान किया. पहली बार मैंने जिंदगी में देखी कि एक आदमी गंगा में स्नान कर रहा है. योगी जी को हटा दिया, राजनाथ सिंह को बाहर फेंक दिया. कहा नहीं भइया..पूरी दुनिया ने देखा कि एक आदमी गंगा में स्नान कर रहा है, कोई और नहीं कर सकता. आपको याद होगा जब नरेंद्र जी छोटे थे, तो उन्होंने मगरमच्छ से लड़ाई लड़ी थी. मुझे तो लग रहा था कि तैरना ही नहीं आता.’
आपके शहर से (अमेठी)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Amethi news, Rahul gandhi latest news, UP Chunav 2022
Source link