शामली. दिल्ली से आकर शामली जनपद के बैंकों में भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में पुलिस ने बैंकों में भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले 3 ठगों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए ठगों के पास से ठगी की हजारों रुपए की नगदी और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है. पकड़े गए ठगों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. ये ठग नोटों के बंडल बनाकर बैंकों में जाते थे, जिनमें ऊपर नीचे असली नोट और बीच में कागज भरा होता था. इन बंडलों को दिखाकर ये ठगी करते थे.
जनपद के बैंकों में भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे थे. इस पर पुलिस ने अपनी एक्शन मोड में आ गई थी. पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि इस मामले में मुखबिर की सूचना पर थाना कांधला पुलिस द्वारा जिडना नहर भट्ठे के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने वहां से गुजर रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोग भागने लगे. इस पर उन्हें पीछा करते हुए पकड़ा गया. कार में तीन युवक सवार थे.
ये भी पढ़ें: Bhiwani News: दिवाली का पेंट है साहब! डिब्बे को खोलते ही मिला ऐसा कुछ, दंग रह गई पुलिस
पूछताछ में खोला राज, ठगों के पास से नकद और कार हुई बरामदपुलिस ने इन तीनों से अपने अंदाज में पूछताछ की तो पता चला कि ये 3 युवक कोई और नहीं बल्कि बैंकों में जाकर लोगों से रुपए ठगने वाले शातिर बदमाश हैं. इनके पास से पुलिस ने करीब 20 हजार रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है. पुलिस द्वारा पकड़े गए ठगों ने कांधला के स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक में ठगी की वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ें: आदमी को बहाने से बुलाया, फिर उतरवा दिए सारे कपड़े, 2 महिलाओं ने खेला गंदा खेल, अब खुली गई बात
लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास है ठगों कापुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान ठगों ने अपने नाम प्रवीण उर्फ अनिल उर्फ लंगड़ा निवासी गांव हिरणवाड़ा थाना बाबरी हाल निवासी दिल्ली, महेश निवासी गांव लद्दी सरया बिहार और प्रदीप निवासी दिल्ली बताए है. इसके अलावा पकड़े गए आरोपियों का पूर्व में भी लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास बताया गया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने ठगों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है.
Tags: Crime News, Crime news of up, Fake Currency Thug Arrested, Police investigation, Shamli news, Shamli police, UP policeFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 20:33 IST