रिपोर्ट- रजत भट्ट
गोरखपुर: शहर में महानगर की बसों से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रविवार से इलेक्ट्रिक बसों में सफर करना सस्ता हो जाएगा. महानगर इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति ने दिवाली के मौके पर किराए में 2 से 5 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है. संशोधित किराया रविवार से लागू किया जाएगा. इससे छात्रों, व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों और आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी.
क्यों घटाया गया किरायामहानगर इलेक्ट्रिक बस संचालन समिति का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को इलेक्ट्रिक बसों की ओर आकर्षित करना है. इसके साथ ही किराए को आसान और राउंड फिगर में करने के लिए यह कदम उठाया गया है. अब न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा. पहले तीन किमी की दूरी के लिए 12 रुपये देने होते थे. अब इसे घटाकर 10 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह 3 से 6 किमी की यात्रा के लिए 20 रुपये की जगह अब 15 रुपये और 6 से 10 किमी के लिए 25 रुपये की जगह 20 रुपये किराया होगा.
किराए का पूरा विवरण3 किमी तक पहले 12 रुपये, अब 10 रुपये3 से 6 किमी तक पहले 20 रुपये, अब 15 रुपये6 से 10 किमी तक पहले 25 रुपये, अब 20 रुपये
कुछ प्रमुख रूटों का किराया भी संशोधित किया गया है. उदाहरण के लिए धर्मशाला से छात्रसंघ, गोरखनाथ और रोडवेज से कचहरी तक का किराया अब सिर्फ 10 रुपये होगा. ये नई दरें अधिकतम 10 किमी तक की यात्रा पर ही लागू होंगी. इससे अधिक दूरी तय करने पर पुराना किराया ही देना होगा.
दुर्घटना बीमा भी शामिलनए किराए में 1 रुपये का दुर्घटना बीमा भी जोड़ा गया है. वर्तमान में शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. इन बसों से हर दिन लगभग 12,000 लोग सफर करते हैं. भविष्य में इस संख्या को 100 तक ले जाने की योजना है और इसके लिए जल्द ही 25 नई बसें शामिल की जाएंगी.
बस स्टाफ का अनुकरणीय कार्यबस स्टाफ द्वारा यात्रियों का छूटा हुआ सामान वापस करने की मिसाल भी पेश की जा रही है. शनिवार को तीन महिला यात्रियों के पर्स छूट गए थे जिन्हें महेसरा डिपो में बुलाकर वापस कर दिया गया.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 22:17 IST