India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आज (19 अक्टूबर) टक्कर होनी है. इस मैच में टीम इंडिया का एक ऐसा विस्फोटक ओपनर भी खेलता नजर आएगा, जो पहली ही गेंद से छक्के उड़ाने में माहिर है. इस बल्लेबाज ने भारत की मेन टीम के लिए खेलते हुए भी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले मैच में इस खूंखार बल्लेबाज का बल्ला बोला तो गेंदबाजों की खैर नहीं.
भारत-पाकिस्तान में महाजंग
ओमान में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2024 में आज भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है. मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. भारतीय टीम की अगुवाई इस टूर्नामेंट में युवा स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद हारिस के हाथों में है.
8 टीमों के बीच खिताब की जंग
18 अक्टूबर से शुरू हुए इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल 27 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं. 4-4 टीमों को दो ग्रुप मेंकितने बांटा गया है. ग्रुप ए में अफगानिस्तान ए, बांग्लादेश ए, हांगकांग और श्रीलंका ए शामिल हैं, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) को ग्रुप बी में भारत ए, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है.