Video: IIT की मेस के खाने में छात्रों ने क्‍या देखा? जिस पर मच गया बवाल, सैकड़ों स्टूडेंट्स को रहना पड़ा भूखे

admin

Video: IIT की मेस के खाने में छात्रों ने क्‍या देखा? जिस पर मच गया बवाल, सैकड़ों स्टूडेंट्स को रहना पड़ा भूखे

IIT Roorkee: आईआईटी रुड़की की मेस के खाने को लेकर बवाल मच गया है. छात्रों और आईआईटी प्रशासन के बीच ठन गई है. यहां पढ़ने वाले छात्रों ने मेस के खाने में चूहा मिलने का दावा किया है. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो के वायरल होने की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद छात्रों ने आईआईटी की मेस में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद आईआईटी रुड़की की ओर से इस मामले की जांच कराई जा रही है.

किचन में उछल-कूद कर रहे थे चूहेबता दें कि सोशल मीडिया पर आईआईटी रुड़की की मेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बर्तनों में चूहे घूम रहे हैं. यह वीडियो आईआईटी रुड़की के राधा कृष्ण भवन की मेस का बताया जा रहा है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईटी रुड़की की मेस में दोपहर का खाना बना हुआ था. इस दौरान जब कुछ छात्र खाना खाने पहुंचे, तो वे किचन तक चले गए, लेकिन जो नजारा उन्होंने देखा, वह देखकर दंग रह गए. यहां देखें पूरा वीडियो

छात्रों का कहना है कि उन्होंने चूहों को खाने में उछल-कूद करते देखा. कुछ छात्रों ने इसका वीडियो भी बना लिया. इस घटना के बाद अन्य छात्र भी वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर हंगामा शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि लगभग चार सौ छात्रों को उस दिन भूखा ही रहना पड़ा. अब इस घटना की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

IPS Story: आसान नहीं है ADG बनना, अमिताभ यश ने इतने सालों तक की मेहनत, लाखों में है सैलेरी

हंगामे के बाद रुड़की प्रशासन की सफाईआईआईटी रुड़की के छात्रों का कहना है कि देश का जाना-माना संस्थान होने के बावजूद यहां साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता. इस तरह का खाना खाने से छात्र बीमार पड़ सकते हैं. चूहा मिलने की घटना के बाद छात्रों और मेस के कर्मचारियों के बीच कहासुनी भी हुई और इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई. इधर, छात्रों के हंगामे के बाद आईआईटी रुड़की की ओर से एक प्रेस नोट जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि राधा कृष्ण भवन की मेस के किचन में चूहा मिलने की घटना संज्ञान में आई है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और स्वच्छता मानकों के पालन के लिए निर्देश दिए गए हैं.

UPPSC PCS 2024: DSP, SDM बनने के लिए लाखों की लाइन, 220 पदों के लिए 5 लाख आवेदन, एक पद पर कितने दावेदार?
Tags: Education, Education news, Iit, IIT alumnus, Iit roorkeeFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 19:36 IST

Source link