इस बार बहाना नहीं.. सच में चोटिल हो गए पंत, लग गई रोहित का नजर! 10 बल्लेबाजों के साथ उतरेगी टीम?| Hindi News

admin

इस बार बहाना नहीं.. सच में चोटिल हो गए पंत, लग गई रोहित का नजर! 10 बल्लेबाजों के साथ उतरेगी टीम?| Hindi News



India vs New Zealand 1st Test: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए टेंशन से भरा रहा. 46 रन पर ऑलआउट और शर्मनाक रिकॉर्ड तक ठीक था, लेकिन जब ऋषभ पंत चोटिल हुए तो धड़कने तेज हो गईं. पंत को लड़खड़ाता देख कप्तान रोहित के माथे पर भी सिकुड़न देखने को मिली. अब इंजरी का अपडेट ऐसा है कि दूसरी पारी में पंत के खेलने पर संशय है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दूसरी पारी में टीम इंडिया 10 बल्लेबाजों के साथ उतरेगी. 
सर्जरी वाले घुटने में लगी चोट
ऋषभ पंत 2022 के अंत में एक भयावह सड़क हादसे का शिकार हुए थे. जिसमें उनके दाहिने पैर का घुटना चोटिल हो गया था, जिसे रिकवर होने में सालभर लग गई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वापसी करने वाले पंत फिर उसी घुटने में चोट खा गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी के 37वें ओर में रवींद्र जडेजा की गेंद पंत कैरी नहीं कर सके और वह दाहिने घुटने में ही जा लगी. जिसके चलते उन्हें चलने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा. पंत को सहारे से मैदान के बाहर ले जाना पड़ा. 
रोहित शर्मा ने दिया अपडेट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पंत की इंजरी पर अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से, पंत के घुटने में चोट लगी. गेंद सीधे उनके घुटने पर लगी, जिस पैर की सर्जरी हुई थी. इसलिए, उस पर थोड़ी सूजन आ गई है. इस समय मांसपेशियां थोड़ी नरम हैं. यह एहतियाती उपाय है.’
ये भी पढ़ें.. IND vs NZ: बारिश-तूफान टीम इंडिया के लिए ‘वरदान’? तीसरे दिन काले बादलों का साया, समझें समीकरण
ध्रुव जुरेल ने की विकेटकीपिंग 
पंत के स्थान पर मैदान पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करने उतरे. लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया को समस्या होने वाली है. बैटिंग में पंत के स्थान पर इस मैच में कोई नहीं उतर सकता है. ऐसे में भारतीय टीम को 11 नहीं बल्कि 10 बल्लेबाजों के साथ ही मैदान में उतरना पड़ सकता है. अब देखना होगा कि क्या पंत दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरते हैं या नहीं. 
क्या लग गई रोहित की नजर? 
हाल ही में रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स कपिल शर्मा शो में गए थे. उस दौरान कप्तान रोहित ने पंत की तारीफ की थी जब साउथ अफ्रीका की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी तो पंत ने मैच पलटा. रोहित ने बताया था कि चतुर पंत ने उस दौरान घुटने की चोट का बहाना बनाकर मैच में देरी की, जिससे अफ्रीकी बल्लेबाजों की लय बिगड़ गई थी. लेकिन इस बार बहाना नहीं पंत सच में चोटिल हो गए हैं. 



Source link