Noida: सोफिया ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतकर रचा इतिहास, सिर सजा ताज

admin

Noida: सोफिया ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतकर रचा इतिहास, सिर सजा ताज

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 55 निवासी सोफिया सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए मनीला, फिलिपींस में आयोजित मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल 2024 पेजेंट में मिस एशिया पैसिफिक कॉन्टिनेंटल क्वीन ऑफ एशिया का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस बड़ी उपलब्धि से न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा नोएडा गर्व से सराबोर हो गया है. सोफिया की इस कामयाबी ने भारत का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व के साथ जोड़ा है.

8 सालों में कई चुनौतियों का सामनासोफिया ने लोकल 18 को बताया कि यह सफर उनके लिए आसान नहीं था. बीते आठ सालों में कड़ी मेहनत और कई चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. “जब मैं स्कूल में थी, तभी से मेरा सपना था कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करूं. कॉलेज के समय मुझे पहला मौका मिला, लेकिन फिर कोविड महामारी ने मेरे सपनों पर विराम लगा दिया. हालांकि, पिछले साल 2023 में मुझे मिस इंडिया टूरिज्म का खिताब जीतने का मौका मिला, जिसके बाद मुझे इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिला और अंततः मैंने मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीत लिया.”

40 से ज्यादा देशों ने लिया हिस्साइस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 40 से अधिक देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया, और कई चुनौतीपूर्ण राउंड आयोजित किए गए. सोफिया ने बताया कि इतने बड़े मंच पर प्रतिस्पर्धा करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी. “कई लड़कियों से कंपटीशन करना ही एक बड़ी बात थी, इसलिए प्रतियोगिता थोड़ी मुश्किल थी, लेकिन परिवार और दोस्तों का पूरा साथ मिला.”

मॉडलिंग या पेजेंटरी में करियर बनाने वाली युवतियों को मैसेजआपको बता दें कि सोफिया सिंह का यह सफर उन युवतियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो मॉडलिंग या पेजेंटरी में अपना करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, “जो लड़कियां इस दिशा में तैयारी कर रही हैं, सबसे पहले अपना विज़न स्पष्ट करें. पेजेंट और मॉडलिंग में बड़ा अंतर होता है. पेजेंट में आप एक देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं, और यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसलिए, सबसे पहले आपको खुद को पूरी तरह तैयार करना चाहिए, फिर आगे बढ़ें.”

सोफिया सिंह की पढ़ाई और भविष्य की योजनाएंसोफिया ने बताया कि उनकी स्कूलिंग डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई, और कॉलेज उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पूरा किया. कॉलेज की पढ़ाई के बाद ही उन्होंने खुद को इस दिशा में पूरी तरह तैयार किया. अंतरराष्ट्रीय पेजेंट जीतने के बाद सोफिया का उद्देश्य सामाजिक भलाई के क्षेत्र में काम करना है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में उन्हें बॉलीवुड या एक्टिंग के क्षेत्र से ऑफर मिलता है, तो वह इस दिशा में जरूर कदम रखेंगी. सोफिया सिंह की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे नोएडा और भारत को गर्वित कर दिया है.
Tags: Local18, Noida news, Special Project, UP newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 16:52 IST

Source link