अभिषेक जायसवाल/ वाराणसी: यूपी में मौसम की आंख मिचौली जारी है. इस आंख मिचौली के कारण हर दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों में तापमान में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है. जिसके कारण दिन में कभी तेज धूप चुभ रही है, तो कभी रात में ठंडी हवाएं हल्के ठंड का अहसास करा रही हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा और तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
मौसम के बदले मिजाज ने अब हवाओं का रुख भी बदल चुका है. यूपी में पहले उत्तर पश्चिम हवाएं चल रही थी, लेकिन गुरुवार से हवाएं अब शुष्क हो गई हैं. ऐसे में न्यूनतम तापमान में गिरावट के दौर पर दोबारा से ब्रेक लग गया है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 22 अक्टूबर तक फिलहाल यूपी के तमाम जिलों में मौसम का हाल एक जैसा ही रहेगा.
22 अक्टूबर तक ग्रीन जोन में यूपी
रात में न्यूनतम तापमान कम होने के कारण हल्की ठंड का अहसास होगा. तो दिन में खिली धूप चुभायेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 अक्टूबर को प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं होगी. 22 अक्टूबर तक यूपी के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं.
यहां तापमान में आया उछाल
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को वाराणसी, जौनपुर,चंदौली, गाजीपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जबकि गोरखपुर, बस्ती, संतकबीर नगर, अयोध्या, लखनऊ, रायबरेली, मैनपुरी, इटावा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई है.
कहां कितना तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसके अलावा वाराणसी में अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा प्रयागराज में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कानपुर में अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम 21.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 08:44 IST