बहराइच. बहराइच हत्याकांड के एक नामजद आरोपी राजा उर्फ जहीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभी भी 5 नामजद आरोपी फरार हैं. बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा में गोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. इसी बीच, बहराइच हिंसा में मृतक रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम सामने आई है. गोली लगने से अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हुई. सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि रामगोपाल के शरीर पर 25-30 छर्रे लगे थे. दोनों पैरों के अंगूठों के नाखून गायब थे. नाखून पर चोट लगने से ऐसा हो सकता है. शरीर पर बर्न इंजरी भी थी.बहराइच हिंसा पर डीएम मोनिका रानी का कहना है, ‘घटना के बाद पूरे इलाके को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी लगातार इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. लोग प्रभावित हुए और 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच चल रही है.’बहराइच हिंसा का नेपाली कनेक्शन सामने आया बहराइच हिंसा में गोलीकांड का मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद और उसके दो लड़के नेपाल भाग गए हैं. हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के बड़े बेटे पिंटू की ससुराल नेपाल में है. वो वहां सोने-चांदी के आभूषणों का कारोबार करता है. बेटे की ससुराल होने की वजह से मुख्य आरोपी का नेपाल में रहना आसान है. बताया जाता है कि बड़ा बेटा पिंटू नेपाल में रहकर व्यापार करता था. अब्दुल हमीद की महराजगंज बाजार में बड़ी सोने के आभूषणों की बड़ी दुकान थी. नेपाल से संबंध होने की वजह से परिवार ने कम समय मे खूब रुपया कमाया जिसकी वजह से अब ये मनबढ़ हो गए थे. गोली कांड में मुख्य आरोपी की बात करे तो इसमें अब्दुल हमीद, उसके बेटे रिंकू उर्फ सरफराज और फहीम शामिल हैं.FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 22:19 IST