बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में 22 साल के राम गोपाल की दर्दनाक मौत हो गई थी. अब उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मौत का कारण 12 बोर की बंदूक से चली गोली थी. पुलिस की भाषा में आला-ए-कत्ल 12 बोर की बंदूक को मानते हुए जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि इसका कारतूस भी बेहद खतरनाक है, यह जानलेवा है. इस बीच खबर है कि इस हत्याकांड के आरोपी अब्दुल हमीद के पास 12 बोर की सिंगल बैरल लाइसेंसी बंदूक है. इसी बंदूक से हत्या की बात सामने आ रही है. वारदात के बाद से ही अब्दुल हमीद और उसके दोनों बेटे सरफराज उर्फ सलमान उर्फ रिंकू और फहीम फरार हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 12 बोर की बंदूक से चली गोली के कारण शॉक एंड हैमरेज (अत्यधिक ब्लड फ्लो) हुआ और इससे ही मौत हुई है. रिपोर्ट में गोली का जिक्र भी है. वहीं पुलिस का कहना है कि हर मर्डर केस की तरह इस केस में भी आला-ए-कत्ल बरामद होना जरूरी है. ऐसी आशंका है कि फरार आरोपी या तो उसे लेकर भाग गए हैं या फिर इसे उन्होंने कहीं छिपा दिया होगा. आला-ए-कत्ल हत्या में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को कहते हैं. जब भी पुलिस किसी हत्या के मामले की एफआईआर में कोई हथियार बरामद दिखाती है या हथियार गायब बताती है तो उसका जिक्र आला-ए-कत्ल शब्द के रूप में करती है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान और लॉरेंस से कोई लेना-देना नहीं, बिश्नोई समाज ने की ये डिमांड, फिर दी नसीहत
ये भी पढ़ें: Mathura News: बिग बॉस से विवादों में आए अनिरुद्धाचार्य, अब दे दिया नया बयान, फिर मच गया है बवाल
मूर्ति विसर्जन जुलूस में हुआ था हंगामा, रामगोपाल की मौत से बढ़ गया था तनावबहराइच में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. एक पक्ष ने राम गोपाल मिश्रा को बेदर्दी से गोली मार दी थी. इसके बाद से महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में बवाल मच गया था. यहां दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी और फायरिंग के बाद से कोहराम था. इस घटना के बाद मृतक के परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे. वहीं यूपी पुलिस फरार आरोपियों की छानबीन के लिए छापेमारी कर रही है.
Tags: Bahraich news, Crime News, Gun Fire, Hindi news, Latest hindi news, Police investigation, UP news, UP police, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 19:23 IST