employment fair will be organized at block level in Rampur from 16th october check the details

admin

employment fair will be organized at block level in Rampur from 16th october check the details

रामपुर. रोजगार की तालाश कर रहे युवाओं के पास बेहतरीन मौका है. सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सपनों को साकार करने के लिए अवसर प्रदान करने जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मिशन रोजगार योजना के तहत रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है, इसका उद्देश्य  युवा को उसकी क्षमता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत रामपुर के सभी ब्लॉक में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में शामिल होकर युवा अपना मनचाहा रोजगार पा सकते हैं.

ब्लॉक स्तर पर लगेगा रोजगार मेला

उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और हर हाथ को काम दिलाने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत रोजगार संगम पोर्टल लॉन्च किया है. इसी के तहत रोजगार मेले का आयोजन कराया जाता है. जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीयन कराना युवाओं के लिए अनिवार्य है. पंजीयन कराने के बाद ही रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. सरकार ने रामपुर जनपद के सभी विकास खंडों में एक दिवसीय रोजगार मेलों का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा है. यह मेला विभिन्न तारीखों में आयोजित होगा. मिलख में 16 अक्टूबर, शाहबाद में 17 अक्टूबर, स्वार में 18 अक्टूबर, बिलासपुर में 19 अक्टूबर, चमरौआ में 22 अक्टूबर और सैदनगर में 23 अक्टूबर को रोजागर मेले का आयोजन होगा.

रोजगार संगम पोर्टल पंजीयन कराना है अनिवार्य

जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि विकास खंड स्तर पर आयोजित रोजगार मेले में शामिल होने वाले युवओं को रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी चैकमेट इंडस्ट्रियल गार्ड प्रा.लि. कम्पनी नोएडा में भी आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इन मेलों में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा. प्रत्येक रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करना और आत्मनिर्भर बनाना है. आप अपनी योग्यता के अनुसार इन मेलों में भाग लेकर अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं.
Tags: Employment opportunities, Jobs news, Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 20:01 IST

Source link