IIT JAM 2025 के लिए आवेदन करने की बढ़ी डेट, अब इस दिन तक करें अप्लाई, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

admin

IIT JAM 2025 के लिए आवेदन करने की बढ़ी डेट, अब इस दिन तक करें अप्लाई, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

IIT JAM 2025 Registration Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT दिल्ली) ने IIT JAM 2025 के लिए पंजीकरण की समय-सीमा को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी JAM के लिए ऑनलाइन आवेदन JOAPS पोर्टल (JAM Online Application Processing System) के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jam2025.iitd.ac.in/ के माध्यम से भी IIT JAM 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.

पंजीकरण की नई और पुरानी समयसीमापहले IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अक्टूबर 2024 को समाप्त होना था, लेकिन उम्मीदवारों को और अधिक समय देने के लिए यह तारीख बढ़ा दी गई है. पंजीकरण प्रक्रिया 3 सितंबर 2024 से शुरू हुई थी.

IIT JAM 2025 के लिए ऐसे करें आवेदनसबसे पहले JOAPS पोर्टल jam2025.iitd.ac.in पर रजिस्टर करें और फिर लॉग इन करें.अपना नाम, माता-पिता का नाम, पता और अन्य व्यक्तिगत विवरण सही-सही भरें.फोटो, हस्ताक्षर और श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) के साथ जन्म तिथि का प्रमाण पत्र अपलोड करें.ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.आवेदन की स्थिति की पुष्टि करें और भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करें.

IIT JAM 2025: महत्वपूर्ण तिथियांपरीक्षा की तारीख: 2 फरवरी 2025परिणाम की घोषणा: 19 मार्च 2025स्कोरकार्ड जारी होने की तिथि: 25 मार्च 2025

आवेदन शुल्क और बदलाव शुल्कमहिला, SC, ST, और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए:एक पेपर: 900 रुपयेदो पेपर: 1250 रुपयेअन्य श्रेणियों के लिए:एक पेपर: 1800 रुपयेदो पेपर: 2500 रुपयेअगर उम्मीदवार परीक्षा केंद्र, पेपर, श्रेणी, या लिंग से संबंधित जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं, तो इसके लिए 300 का अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा.

आईआईटी जैम के लिए अनिवार्य डॉक्यूमेंट्सआवेदन के समय उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं की मार्कशीट या प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है. IIT JAM 2025 परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा साइंस के विभिन्न विषयों में मास्टर डिग्री और अन्य पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें…12वीं में 97.4% मार्क्स, नीट यूजी में 24वीं रैंक, अब AIIMS जैसे कॉलेज छोड़ यहां से कर रहे हैं MBBSअगर यहां पा लिए दाखिला, तो पैसों की टेंशन खत्म! इंटर्नशिप में मिलता है 1.75 लाख मंथली, ऐसे होगा एडमिशन
Tags: Entrance exams, IitFIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 18:00 IST

Source link