sanju samson slams fastest fifty by any indian batsman against bangladesh breaks rohit sharma record| IND vs BAN: दे चौके दे छक्के… संजू सैमसन के तूफान में उड़ा रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, बन गए नंबर-1

admin

sanju samson slams fastest fifty by any indian batsman against bangladesh breaks rohit sharma record| IND vs BAN: दे चौके दे छक्के... संजू सैमसन के तूफान में उड़ा रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, बन गए नंबर-1



Sanju Samson Fastest Fifty: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा व आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गए. इस मैच में संजू सैमसन ने गेंद के धागे खोल दिए. इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने ओपनिंग करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा और रोहित शर्मा के एक महारिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. सैमसन ने शुरुआत से ही चौके और चक्क्कों की बौछार कर दी.
रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1 
दरअसल, संजू सैमसन ने इस मैच में सिर्फ 22 गेंदों का सामना करते हुए अपने 50 रन पूरे किए. सैमसन अब बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज टी20 अर्धशतक ठोकने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित ने 2019 में हुए राजकोट टी20 में 23 गेंदों पर बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक पूरा किया था. सैमसन के इस अर्धशतकीय पारी में एक ओवर में लगातार चार चौके भी शामिल रहे.
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024



Source link