भारत के 4 महाकंजूस गेंदबाज, इनके सामने रनों की भीख मांगते नजर आए बल्लेबाज

admin

भारत के 4 महाकंजूस गेंदबाज, इनके सामने रनों की भीख मांगते नजर आए बल्लेबाज



टी20 क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है, जहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. चाहे गेंदबाज कितना भी दिग्गज हो, उसे मार तो पड़ती है और ऐसे में गेंदबाजों को संभलने का मौका बहुत कम ही मिलता है. हालांकि, कई ऐसे गेंदबाज हैं जो इस फॉर्मेट में भी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सक्षम हैं. इस फॉर्मेट में मेडन ओवर निकालना विकेट लेने से कम नहीं और ऐसे में यह चार भारतीय गेंदबाज इसमें माहिर हैं.
1. जसप्रीत बुमराह
टी20 फॉर्मेट में पावरप्ले और डेथ ओवर्स के ओवर सबसे अहम होते हैं, ज्यादातर यही मैच के नतीजे भी तय करते हैं. टीम इंडिया के लंबे समय से यह जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह उठा रहे हैं. इस लिस्ट में भी सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का ही है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2016 में खेला था. अब तक जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 ओवर मेडन फेंके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 6.27 की रही है और उन्होंने 17.74 की औसत से 89 विकेट भी अपने नाम किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/7 विकेट का रहा है.
2. भुवनेश्वर कुमार
दूसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है, साल 2012 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस गेंदबाज ने अब तक 87 मुकाबले खेले हैं और 10 मेडन ओवर फेंके हैं. उनकी औसत 23.10 और इकॉनमी रेट 6.96 की रही है. भुवनेश्वर ने 90 विकेट झटके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 विकेट का रहा है.
3. हरभजन सिंह
तीसरा नाम पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का है. हरभजन सिंह ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2006 में खेला था और आखिरी बार वह 2016 में खेलते हुए नजर आए थे. हरभजन सिंह ने इस दौरान 5 मेडन ओवर फेंके थे. हरभजन सिंह की औसत 25.32 की रही थी. हरभजन सिंह ने अपने करियर में 6.20 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की थी और 25 विकेट झटके.
4. रवींद्र जडेजा
चौथा नाम रवींद्र जडेजा का है, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास लेने वाले जडेजा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था. इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर डाले थे. उनकी औसत 29.85 और इकॉनमी रेट 7.13 की रही थी. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 54 विकेट झटके थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 का रहा है.



Source link