Pilibhit News : पराली जलाने पर कैंसिल होंगे शस्त्र लाइसेंस, लगेगा भारी जुर्माना, होगी होगी सख्त कार्रवाई

admin

Pilibhit News : पराली जलाने पर कैंसिल होंगे शस्त्र लाइसेंस, लगेगा भारी जुर्माना, होगी होगी सख्त कार्रवाई

पीलीभीत. बीते कुछ सालों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते सरकारें फसलों की कटाई के बाद उनके अवशेष को जलाने की प्रथा पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है. लेकिन बावजूद इसके इन घटनाओं पर रोकथाम नहीं हो पा रही है. ऐसे में प्रशासन अब सख़्ती बरतने के मूड में नज़र आ रहा है. हाल ही में पीलीभीत में डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में पराली प्रबंधन को लेकर कई कड़े फ़ैसले लिए गए हैं.इन दिनों धान की कटाई चल रही है. आम तौर पर देखा जाता है कि लोग फसल की कटाई के बाद उनके अवशेष में आग लगा देते हैं. ऐसा करना आग लगने के ख़तरे को तो बढ़ाता ही है लेकिन इसके चलते आबोहवा भी जहरीली होती है. वैसे तो पीलीभीत को शिवालिक की तलहटी में बसे होने के चलते साफ आबोहवा वाला शहर माना जाता है. लेकिन बीते सालों में यहां का AQI 300 के आंकड़े तक को पार कर गया था. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब जिला प्रशासन प्रणाली प्रबंधन को लेकर सख़्ती बरतता नज़र आ रहा है. हाल ही में पीलीभीत के गांधी सभागार में डीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में पराली प्रबंधन से जुड़े कई महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए गए.छिन सकता है शस्त्र लाइसेंसबैठक के दौरान उप कृषि निदेशक ने बताया कि ज़िले में सैटेलाइट के ज़रिए पराली जलाने वालों पर निगरानी की जा रही है. बैठक में चले मंथन के बाद यह तय किया गया कि 2 एकड़ तक पराली जलाने वाले किसान पर 2500 रुपए तो वहीं 2 से 5 एकड़ तक पराली जलाने वाले से 15000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. यही नहीं पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध NGT की गाइडलाइन के अनुसार मुक़दमा दर्ज कराया जाएगा. वहीं ऐसी घटनाओं में संलिप्त किसी भी किसान को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा. वही ऐसे मामलों में किसानों का शस्त्र लाइसेंस भी ज़ब्त किया जा सकता है.होगी सख्त कार्रवाईअधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत के डीएम संजय कुमार ने बताया कि लगातार किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं प्रणाली प्रबंधन को लेकर भी किसानों को टिप्स दिए जा रहे हैं. बावजूद इसके भी अगर कोई किसान पराली जलाता है तो उस पर नियमानुसार सख़्त कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 20:31 IST

Source link