आलू की खेती करने वाले किसान ध्यान दें! झुलसा रोग-खरपतवार का ऐसे करें नाश

admin

आलू की खेती करने वाले किसान ध्यान दें! झुलसा रोग-खरपतवार का ऐसे करें नाश

Potato Cultivation Tips: शाहजहांपुर जिले में आलू की फसल की बुवाई के लिए किसानों को जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. उन्होंने बताया कि आलू की फसल की बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी को भुरभुरा बना लेना चाहिए. इसके बाद 25 टन गोबर की सड़ी हुई खाद को मिट्टी में मिलाकर अंतिम जुताई कर खेत को समतल कर लेना चाहिए ताकि खेत में जल भराव न हो और जल निकासी बेहतर रहे. (रिपोर्टः सिमरनजीत सिंह/ रिपोर्ट)

Source link