रतन टाटा दिल्ली आकर इस छोटे से कमरे में रुकते थे, SPG अधिकारी को बताईं पर्सनल बातें, अब हो रही वायरल

admin

रतन टाटा दिल्ली आकर इस छोटे से कमरे में रुकते थे, SPG अधिकारी को बताईं पर्सनल बातें, अब हो रही वायरल

कन्नौज. भारत के मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. कल रात 86 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके जाने से देशभर में शोक है. युपी के कन्नौज जिला के भाजपा विधायक और मंत्री असीम अरुण ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि जब वह SPG के हिस्सा थे, तब रतन टाटा जी से मिलने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ था. उन्होंने बताया कि जब मैं उन्हें एस्कार्ट करने के लिए दिल्ली के एक होटल में पहुंचा, तब उन्होंने मुझे अपनी पर्सनल कार में बैठा लिया और मैंने उनसे कई सवाल किये. जिसके बाद बात करते-करते उन्होंने मुझे अपने जीवन से जुड़ी कई पर्सनल बातें शेयर की. मंत्री असीम अरुण ने भावुक होकर उनके साथ बिताया वह पल सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से शेयर किया है.

उन्होंने एक्स पर शेयर करते हुए बताया, ‘वाक्या 2007 या 2008 का होगा, जब मैं एसपीजी में प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में था. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का ध्येय वाक्य है, ‘जीरो एरर’ यानि ‘त्रुटी शून्य’ और एसपीजी में इसके लिए हमेशा विचार मंथन और उस पर कार्रवाई चलती भी रहती है. इसी क्रम में एक लेक्चर आयोजित किया गया जिसमें श्री रतन टाटा जी को वक्ता के रुप में आमंत्रित किया गया था. SPG में ऐसे अवसरों पर सामान्य शिष्टाचार होता है कि एक अधिकारी मुख्य अतिथि को लेने के लिए जाता है और सौभाग्य से उस दिन यह जिम्मेदारी मिली, मुझे. निश्चित समय पर मैं उन्हें एस्कार्ट करने के लिए ताज मान सिंह होटल, नई दिल्ली पहुंच गया.’

जब रतन टाटा जी ने एसपीजी को सिखाया था उत्कृष्टता का नुस्खा…
वाक्या 2007 या 2008 का होगा, जब मैं एसपीजी में प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में था। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का ध्येय वाक्य है, ‘जीरो एरर’ यानि ‘त्रुटी शून्य’ और एसपीजी में इसके लिए हमेशा विचार मंथन और उस पर… pic.twitter.com/cIq82jK252

— Asim Arun (@asim_arun) October 10, 2024

Source link