टेस्ट क्रिकेट में लगा तिहरा शतक, 34 साल में पहली बार इंग्लैंड के बल्लेबाज ने बनाया ये महारिकॉर्ड

admin

टेस्ट क्रिकेट में लगा तिहरा शतक, 34 साल में पहली बार इंग्लैंड के बल्लेबाज ने बनाया ये महारिकॉर्ड



इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया है. हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. हैरी ब्रूक से पहले इंग्लैंड के लिए एंडी सैंडहॅम, वैली हैमंड, लेन हटन, जॉन एडरिच, ग्राहम गूच टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक चुके हैं. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गदर मचा दिया. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक का भयंकर तूफान देखने को मिला है. हैरी ब्रूक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने टेस्ट करियर में पहली बार तिहरा शतक ठोकने का कमाल किया है.
टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
364 – लेन हटन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
336* – वैली हैमंड विरुद्ध न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1933
333 – ग्राहम गूच विरुद्ध भारत, लॉर्ड्स, 1990
325 – एंडी सैंडहॅम विरुद्ध वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
310* – जॉन एडरिच विरुद्ध न्यूजीलैंड, लीड्स, 1965
300* – हैरी ब्रूक विरुद्ध पाकिस्तान, मुल्तान, 2024*



Source link