india have crossed 200 runs mark against bangladesh in t20i for first time under suryakumar yadav captaincy | IND vs BAN: दिल्ली में रचा इतिहास… सूर्यकुमार बने पहले कप्तान, विराट-रोहित और धोनी भी नहीं कर पाए ये कमाल

admin

india have crossed 200 runs mark against bangladesh in t20i for first time under suryakumar yadav captaincy | IND vs BAN: दिल्ली में रचा इतिहास... सूर्यकुमार बने पहले कप्तान, विराट-रोहित और धोनी भी नहीं कर पाए ये कमाल



IND vs BAN 2nd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने इस मैच में इतिहास रच दिया. मैच में एक ऐसा कमाल हुआ जो भारतीय क्रिकेट में अब तक नहीं हुआ था. रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज कप्तानों के रहते भी टीम इंडिया ने कभी ऐसा करिश्मा नहीं किया था.
सूर्यकुमार यादव बने पहले कप्तान
दरअसल, भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 221 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. जानकर हैरानी हो सकती है कि भारत ने पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में 200 से ऊपर का स्कोर बनाया है. यह भारत का बांग्लादेश के खिलाफ बनाया गया इतिहास में सबसे बड़ा टी20 स्कोर भी है. सूर्यकुमार यादव पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने हैं, जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 200 रनों का स्कोर छुआ या पार किया है. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टॉप-5 सबसे बड़े T20 टोटल
220/9 – इसी मैच में196/5 – 2024 टी20 वर्ल्ड कप184/6 – 2022 180/5 – 2009 176/3 – 2018
ये महारिकॉर्ड भी बनाया
भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में एक और महारिकॉर्ड बनाया. भारत की ओर से 15 छक्के इस मैच में लगे. यह भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बांग्लादेश  के खिलाफ किसी भी टी20 इंटरनेशनल मैच में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले 2012 में मीरपुर में 14 छक्के लगाए थे, जो अब दूसरा सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड बन गया है.
रिंकू-नीतीश ने गेंदबाजों की ली क्लास
मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए 21 साल के नीतीश रेड्डी ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए छक्कों की बरसात कर दी. 34 गेंदों में खेली 74 रन की अपनी तूफानी पारी में नीतीश ने 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. उन्होंने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. वहीं, रिंकू सिंह ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए अर्धशतक जमाया. रिंकू ने 29 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके समेत 53 रनों की पारी खेली.



Source link