Rae Bareli News : कलेक्ट्रेट ऑफिस में DM की कुर्सी पर बैठी थी कॉलेज की छात्रा, ठिठक गए फरियादी!

admin

Rae Bareli News : कलेक्ट्रेट ऑफिस में DM की कुर्सी पर बैठी थी कॉलेज की छात्रा, ठिठक गए फरियादी!

रायबरेली .रायबरेली के डीएम ऑफिस में आज उस समय फरियादी ठिठक गए जब डीएम की कुर्सी पर एक कम उम्र की छात्रा को बैठे देखा. यह लड़की न सिर्फ डीएम की कुर्सी पर बैठी थी बल्कि लोगों के साथ बातचीत कर रही थी. उनकी समस्याएं सुन कर कलेक्ट्रेट में बैठे अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश भी दे रही थी. आइए आपको बताते हैं कि यह छात्रा कौन है और कैसे बन गई रायबरेली की डीएम.दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति अभियान के तहत मेधावी छात्राओं को एक दिन का नामित जिलाधिकारी बनाए जाने का निर्देश दिया है. इसी के तहत सलोन तहसील क्षेत्र के एसडी मेमोरियल इंटर कॉलेज की पूर्व छात्रा विशालाक्षी को एक दिन के लिए डीएम बनाया गया था. जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विशालाक्षी को अपनी कुर्सी पर बिठाया और उसके बगल में दूसरी कुर्सी पर डीएम खुद बैठी. एक दिन की डीएम बनकर विशालाक्षी ने बाकायदा लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश भी दिया.आईएएस बनना चाहती हैं विशालाक्षीलोकल 18 से बात करते हुए एक दिन की नामित जिलाधिकारी विशालाक्षी ने बताया कि उनके लिए यह पल बेहद खास रहा. इस पल ने उनके आईएएस बनने के हौसले को बढ़ा दिया है. वह यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती हैं. आज जब उन्हें डीएम की कुर्सी पर बैठने के लिए आमंत्रित किया गया. तो उन्हें आईएएस बनने का सपना पूरा होने जैसा ही महसूस हुआ. इस दौरान मैने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश देकर तुरंत उसका समाधान करने के लिए कहा.क्या है मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य?रायबरेली की डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के 5 वें चरण के तहत जागरूकता के उद्देश्य से एस डी इंटर कॉलेज की पूर्व छात्रा विशालाक्षी को एक दिन का जिलाधिकारी नामित किया गया था. जिससे की छात्राओं के अंदर भी जागरूकता पैदा हो. विशालाक्षी बहुमुखी  प्रतिभा की धनी है. उन्होंने बड़े ही सुचिता पूर्ण ढंग से कई जन समस्याओं को निस्तारित भी किया है.FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 20:17 IST

Source link