When will Mohammed Shami be fit He was not selected in the team again Wriddhiman Saha made a strong comeback | मोहम्मद शमी कब होंगे फिट? टीम में फिर से नहीं हुए सेलेक्ट, ऋद्धिमान साहा की जोरदार वापसी

admin

When will Mohammed Shami be fit He was not selected in the team again Wriddhiman Saha made a strong comeback | मोहम्मद शमी कब होंगे फिट? टीम में फिर से नहीं हुए सेलेक्ट, ऋद्धिमान साहा की जोरदार वापसी



Mohammed Shami Wriddhiman Saha: मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है. किसी रिपोर्ट में कहा जाता है कि वह लंबे समय तक के लिए बाहर हो गए हैं तो किसी में इस बात पर जोर दिया जाता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर लेंगे. अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. जब शमी के बारे में खबरें आईं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो सकते हैं तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे बकवास बताया. अब उनकी फिटनेस को लेकर नया अपडेट सामने आया है.
शमी का नहीं हुआ सेलेक्शन
शमी टीम इंडिया के लिए पिछली बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेले थे. उसके बाद से वह मैदान पर नहीं दिखे हैं. शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. पिछले एक साल के दौरान शमी को अलग-अलग इवेंट्स और पब्लिक प्लेस पर देखा गया है. अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे यह माना जा रहा है कि शमी को वापस लौटने में अभी कुछ दिन और लगेंगे. दरअसल,  शमी को बंगाल की रणजी टीम में नहीं चुना गया है.
शमी को साबित करनी होगी फिटनेस
बीसीसीआई ने पिछले कुछ समय से यह परंपरा बनाई है कि कोई भी खिलाड़ी अगल लंबे समय तक फिटनेस के कारण बाहर है तो उसे घरेलू मैचों में उतरना होगा. वहां फिटनेस साबित करने के बाद ही टीम इंडिया में जगह मिलेगी. अब देखना है कि रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में नहीं चुने गए शमी सीधे टीम इंडिया में आते हैं या नहीं. माना जा रहा है कि शमी को वापसी करने में कुछ हफ्ते और लगेंगे. अगर वह फिट होते हैं तो बंगाल की टीम में उन्हें बीच में भी शामिल किया जा सकता है. वह एक या दो रणजी मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: PAK vs ENG Test: जो रूट ने WTC में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली-स्मिथ और विलियम्सन भी रह गए पीछे
साहा की हुई टीम में वापसी
दूसरी ओर, काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को बंगाल की टीम में रखा गया है. उनकी वापसी हुई है. उनके अलावा सुदीप चटर्जी ने भी वापसी की है. साहा ने दिसंबर 2021 में भारत के लिए अपना पिछला मैच खेला था. उसके बाद से उनकी वापसी नहीं हो पाई है. साहा के पास 40 टेस्ट मैचों में खेलने का अनुभव है. बंगाल की टीम में उनकी वापसी तो हुई है, लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया है. 2007 में बंगाल के लिए डेब्यू करने वाले साहा 2022 में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ विवाद के बाद त्रिपुरा में एक मेंटर और खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए थे.
40 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान
कप्तान अनुस्तुप मजूमदार के नेतृत्व में 19 सदस्यीय टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. 40 वर्षीय अनुस्तुप के पास 88 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है. उन्होंने इस दौरान 43.07 की औसत से 10311 रन बनाए. उनके नाम 16 शतक और 24 अर्धशतक हैं. बंगाल को अपना पहला मुकाबला 11 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के लिए खेलना है. बंगाल इसके बाद अपने दूसरे मैच में बिहार की मेजबानी करेगा. 
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Test: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी को लेकर आई बुरी खबर
बंगाल की टीम: अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुदीप चटर्जी, ऋद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल, वृत्तिक चटर्जी, अविलिन घोष, शुभम डे, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज जायसवाल, मोहम्मद कैफ, प्रदीपता प्रमाणिक, आमिर गनी, युधजीत गुहा, रोहित कुमार,  ऋषभ विवेक.



Source link