smriti mandhana update on harmanpreet kaur fitness says she will lead team vs sl in t20 world cup | IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में कौन हरमन खेलेंगी या नहीं? उपकप्तान ने दिया बड़ा अपडेट

admin

smriti mandhana update on harmanpreet kaur fitness says she will lead team vs sl in t20 world cup | IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में कौन हरमन खेलेंगी या नहीं? उपकप्तान ने दिया बड़ा अपडेट



Mandhana Update on Harmanpreet Fitness: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है. टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत भले ही न्यूजीलैंड से मिली हार के साथ की, लेकिन शानदार वापसी करते हुए भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रौंदा और पहली जीत हासिल की. अब टीम का सामना 9 अक्टूबर को श्रीलंका से होगा. भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से बचे हुए दोनों मैच बेहद अहम हैं. पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत कौर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गई थीं. वह श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगी या है, इसे लेकर उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बड़ा अपडेट दिया है.
रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटीं थी हरमन
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पिछले मैच के दौरान गर्दन में तकलीफ के कारण हरमनप्रीत कौर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गई थीं. इस मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. हरमनप्रीत 29 रन पर बल्लेबाजी करते हुए मैदान से बाहर चली गई थीं. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए भी तैयार हैं.
मंधाना ने दिया अपडेट
टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने मैच से एक दिन पूर्व संवाददाताओं से बातचीत के दौरान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने कहा, ‘वह (हरमन) ठीक है और वह कल के मैच के लिए तैयार होगी.’ हालांकि, ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर की फिटनेस को लेकर चिंता बनी हुई है, जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाई थीं.
क्या खेलेंगी पूजा वस्त्रकर?
मंधाना ने पूजा वस्त्रकर की स्थिति पर कोई स्पष्ट अपडेट नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम अभी भी उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा, ‘पूजा, मुझे लगता है कि मेडिकल टीम अभी भी उन पर काम कर रही है. इसलिए अपडेट कल मैच के समय ही आएगा. लेकिन हां, मुझे नहीं लगता कि मैं इस समय कुछ कह सकती हूं.’
भारत का पलड़ा भारी
टी20 में श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने श्रीलंका को 19 बार हराया है, जबकि श्रीलंका इस फॉर्मेट में भारत से पांच मैच ही जीत पाई है. हालांकि, भारत को मिली इन पांच हारों में एशिया कप फाइनल की हार भी शामिल है. भारत श्रीलंका से उस हार का बदला लेना चाहेगा, लेकिन इसके साथ ही टीम इंडिया को अगले दौर में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए बड़ी जीत की भी तलाश होगी. 



Source link