Prayagraj News: चौराहे पर फंसा रेलवे एसी कोच, देखने के लिए जुटी भीड़, घंटो त क लगा रहा जाम

admin

Prayagraj News: चौराहे पर फंसा रेलवे एसी कोच, देखने के लिए जुटी भीड़, घंटो त क लगा रहा जाम

प्रयागराज. यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में सोमवार को रेलवे का एक एसी कोच धूमनगंज थाना क्षेत्र के झलवा चौराहे पर फंस गया. सड़क पर ट्रेलर में रखे रेलवे कोच को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह रेलवे कोच करीब 10 घंटे तक घुंघरू चौराहे पर ही फंसा रहा. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ी. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह के मुताबिक यह एसी रेलवे कोच सूबेदारगंज रेलवे यार्ड से ट्रेलर पर रखकर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर ले जाया जा रहा था.सूबेदारगंज स्टेशन के बाहर महाकुंभ से पहले इस कोच में रेल कोच रेस्टोरेंट खोला जाना है. उनके मुताबिक सुबह करीब 7 बजे जब ट्रेलर कोच को लेकर झलवा के घुंघरू चौराहे पर पहुंचा तो वहां जगह कम होने से यह फंस गया. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और रेलवे के कर्मचारी भी पहुंच गए. सुबह 7:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक कोच घुंघरू चौराहे पर ही फंसा रहा. ‌चौराहे की रेलिंग काटकर और डिवाइडर तोड़कर बड़ी मुश्किल से ट्रेलर को शाम 5:00 बजे के बाद आगे के लिए रवाना किया जा सका.

सड़क पर ट्रेलर में रेलवे कोच देखने के लिए बड़ी संख्या में तमाशबीनों की भीड़ जुट गई थी. चौराहे पर ट्रेलर में रेलवे कोच के करीब 10 घंटे तक फंसे रहने से घंटों यातायात भी बाधित हुआ और लोगों को भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक पुलिस लगाकर यातायात को वन वे कर ट्रैफिक को सुचारू किया गया. दरअसल रेलवे कोच सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के बाहर लगाया जाना है. महाकुंभ के पहले सूबेदारगंज स्टेशन के बाहर कोच रेस्टोरेंट बनाया जाना है. इसी के चलते निष्प्रयोज्य हो चुके एसी कोच को ट्रेलर पर रखकर सूबेदारगंज रेलवे यार्ड से सूबेदारगंज स्टेशन के बाहर ले जाया जा रहा था.

FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 22:20 IST

Source link