Pilibhit News : बिजली विभाग के ऑफिस में निकला ये खतरनाक सांप, मिनटों में कर देता है आदमी का काम तमाम 

admin

comscore_image

पीलीभीत. बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद से ही आबादी के बीच घरों और दफ्तरों में से सांपों के निकलने की घटनाएं काफी अधिक बढ़ गई हैं. रविवार देर रात पीलीभीत में बिजली विभाग के कार्यालय में एक सांप निकल आया. वन विभाग काफी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर पाया. जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के कार्यालय में निकला सांप बेहद जहरीला था.दरअसल बीते दिनों यूपी के पीलीभीत में मूसलाधार बारिश हुई थी. वहीं उत्तराखंड में हुई बरसात के कारण शारदा व देवहा नदी भी उफान पर थीं. ऐसे में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. बाढ़ इंसानों के लिए तो आफत लाती ही है साथ ही साथ जानवरों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाती है. बाढ़ के पानी में जंगली जीव-जंतु आबादी के इलाकों में पहुंच जाते हैं. इन दिनों पीलीभीत जिले में ग्रामीण इलाकों के साथ ही साथ शहर में भी घरों और दफ्तरों में सांप के निकलने की घटनाएं देखी जा रही हैं.मेज के नीचे नजर आया खतरनाक सांपबीती देर रात रोडवेज बस डिपो के समीप स्थित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में एक सांप निकल आया. यह सांप कार्यालय के बाहर सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवानों की मेज के नीचे नजर आया. ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी. सूचना के बाद सांप को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वनकर्मी जगन्नाथ ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया. जानकारी के मुताबिक़ बिजली विभाग के दफ़्तर में निकला रसेल वाइपर था. जो कि बेहद जहरीला होता है.दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है रसेल वाइपर रसल वाइपर पर अधिक जानकारी देते हुए वन्यजीव विशेषज्ञ एवं शोधकर्ता प्रांजलि भुजबल ने बताया कि आमतौर पर सांपों को लेकर खतरनाक जीव होने अवधारणा बनी हुई है. लेकिन यह सत्य नहीं है अधिकांश साँप जहरीले नहीं होते हैं. लेकिन रसेल वाइपर को दुनिया के खतरनाकों सांपों में गिना जाता है और यह भारत में भी पाया जाता है. भारत में पाए जाने वाले सांपों में काफी खतरनाक है. इस सांप का जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर किसी इंसान को काट ले तो कुछ देर में ही उस व्यक्ति के खून में क्लॉट बनने शुरू हो जाते हैं और मल्टीपल ऑर्गन फेल हो जाते हैं. सर्पदंश के मामलों में अंधविश्वास में न फंसते हुए जल्द से जल्द चिकित्सकीय मदद लेनी चाहिएFIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 17:16 IST

Source link