mayank yadav bowled his first over in t20i as maiden becomes only 3rd india to achieve this ind vs ban | IND vs BAN: उम्र 22.. इंटरनेशनल डेब्यू और रिकॉर्ड! खूंखार भारतीय पेसर के नाम ऐतिहासिक उपलब्धि

admin

mayank yadav bowled his first over in t20i as maiden becomes only 3rd india to achieve this ind vs ban | IND vs BAN: उम्र 22.. इंटरनेशनल डेब्यू और रिकॉर्ड! खूंखार भारतीय पेसर के नाम ऐतिहासिक उपलब्धि



India vs Bangladesh: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए ग्वालियर टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त भी बना ली है. ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में 22 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला. आईपीएल 2024 में तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी कर तारीफें बटोरने वाले इस बॉलर ने निराश न करते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. यह उपलब्धि इनसे पहले सिर्फ दो भारतीयों के ही नाम थी.
मयंक यादव के नाम बड़ी उपलब्धि
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. मयंक यादव को कप्तान ने पारी का छठा ओवर थमाया, जो उनका इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए पहला ओवर था. मयंक ने तेज रफ्तार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहला ही ओवर मेडन फेंका. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए पहला ही ओवर मेडन फेंकने वाले तीसरे भारतीय बन गए. उनसे पहले यह कमाल मौजूदा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और पूर्व भारतीय बॉलर अजीत अगरकर कर चुके हैं.
टी20I करियर का पहला ओवर मेडन (भारत)
अजीत अगरकर vs दक्षिण अफ्रीका, जोबर्ग 2006अर्शदीप सिंह vs इंग्लैंड, सॉउथहैम्पटन 2022मयंक यादव vs बांग्लादेश, ग्वालियर 2024
कैसी रही बॉलिंग?
इंटरनेशनल मैच में मयंक यादव की बॉलिंग शानदार रही. उन्होंने अपने 4 ओवर के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाजी से कई तीखे सवाल भी पूछे और सिर्फ 21 रन ही खर्चे. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला विकेट भी हासिल किया. उन्होंने महमुदुल्लाह को 1 रन के निजी स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराया. यह युवा पेसर टीम इंडिया की फ्यूचर माना जा रहा है. जाहिर है वह शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो जल्द ही बाकी दोनों फॉर्मेट में भी डेब्यू का मौका मिल जाएगा.
IPL 2024 में चमका था नाम
22 साल के मयंक यादव का नाम आईपीएल 2024 में चमका था, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करते हुए लगातार 150 KMPH से भी ऊपर की स्पीड से गेंदबाजी की और सबको हैरान किया. सिर्फ स्पीड ही नहीं, उन्होंने कई बल्लेबाजों का शिकार भी किया. हालांकि, वह चोटिल होने के चलते पूरा सीजन नहीं खेल सके, लेकिन अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया है और तहलका मचाने को तैयार हैं.



Source link