बिजनौर. यूपी के बिजनौर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक भाभी ने अपने दो देवरों पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब मैं बाथरूम में नहा रही थी, तो मेरे दोनों देवरों ने चुपके से मेरी वीडियो बना ली और फिर मेरे कमरे में आ गए. उन्हें देखते ही मेरे होश उड़ गए, मैंने उन्हें समझाया तो वो मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. महिला ने अपने पति पर भी तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का नाम फातिमा प्रवीन है. सोचने वाली बात है योगी सरकार ने भले ही तीन तलाक कानून को लेकर बेहद सख्ती बरत रखी है, लेकिन उसके बावजूद आज भी कई लोग अपनी पत्नी को तीन तलाक देने से जरा भी बाज नहीं आ रहे हैं.
फातमा प्रवीन ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पति ने मुझे तीन तलाक दे दिया है. क्योंकि दो सगे देवरों ने जो मेरे साथ कमरे में घुसकर किया, जब यह बात मैंने अपने पति को बताई तो उसने मुझे छोड़ दिया. इस घटना के बाद अब पीड़ित महिला ने एसपी और न्यायालय मजिस्ट्रेट नगीना से इंसाफ की गुहार लगाई है.
रशियन लड़की पहुंची बाबा खाटू श्याम, मन्नत मांगकर गई वापस, तुरंत हुआ चमत्कार, और फिर…
तीन साल पहले हुई थी शादीबिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के हरेवली इलाके की रहने वाली फरीदा खातून ने अपनी पुत्री फातमा परवीन की तीन साल पहले गुलबहार निवासी गांव मुस्सेपुर थाना कोतवाली देहात के साथ मुस्लिम रीती रिवाज से शादी की थी.
लड़की ने खोला निधिवन का राज, बताया- क्या होता है आधी रात, 99% लोग नहीं जानते होंगे सच्चाई
महिला के नहाते समय देवरों ने बनाई वीडियोशादी के कुछ दिन बाद ही पति दहेज की डिमांड करने लगा. फातमा परवीन ने आरोप लगाते हुए बताया कि बाथरूम में नहा रही थी इसी दौरान दो देवरों ने मोबाईल से अश्लील वीडियो बना लिया और उसके बाद दोनों देवर मेरे कमरे में घुस गए.
रामकथा में फाड़ी गई भागवत गीता, गुस्से में दिखे कथावाचक, पुलिस से कहा- 24 घंटे के अंदर..
पति ने दिया तीन तलाक
पीड़ित महिला ने बताया दोनों देवर कमरे में घुसते ही वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने मेरे साथ गलत हरकत की. जब दोनों देवरों की हरकत के बारे में पति को बताया तो पति ने तीन तलाक देकर धक्के मार कर घर से निकाल दिया. सख्त कानून के बावजूद भी पति ने तीन तलाक दे दिया है. अब पीड़ित महिला ने एसपी अभिषेक और न्यायालय मजिस्ट्रेट नगीना से इंसाफ की गुहार लगाई है.
Tags: Bijnor news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 23:15 IST