IPL 2025 Update: IPL 2025 का खुमार भारत में फैलता नजर आ रहा है. फैंस 2025 मेगा ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) मेगा ऑक्शन के लिए एक शानदार वेन्यू की तलाश में है. हाल ही में BCCI ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान किया. अब खबर है कि वेन्यू के लिए भी कुछ स्पेशल प्लान तैयार हो रहा है.
कब और कहां होगा मेगा ऑक्शन?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई सऊदी अरब के किसी शहर में मेगा ऑक्शन आयोजित करने के प्लान में है. रियाद या जेद्दाह में किसी एक को बोर्ड चुन सकता है. लेकिन लिस्ट में एक विकल्प दुबई भी है जहां पहले भी ऑक्शन हो चुका है. बात करें तारीख की तो मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर के आखिरी हफ्ते में हो सकता है.
BCCI की बढ़ रही टेंशन
वेन्यू खोजने के लिए बीसीसीआई की टेंशन बढ़ी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी की लागत दुबई की तुलना में अधिक है. इस लिस्ट में लंदन भी शामिल किया गया था. लेकिन सर्दी के चलते इसे प्लान से बाहर कर दिया गया. दूसरी ओर सभी फ्रेंचाइजियां रिेटेंशन के लिए जोरों से जुटी हुई हैं. हाल ही में बीसीसीआई ने जो नियम लागू किया उसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी पिछली टीम से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. जिसमें एक ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड भी शामिल होगा.
ये भी पढ़ें.. IND vs BAN: मैच से 24 घंटे पहले टीम इंडिया को झटका, सीरीज से बाहर हुआ विस्फोटक ऑलराउंडर, कौन लेगा जगह?
धोनी की हो रही चर्चा
आईपीएल 2025 से पहले एमएस धोनी फिर चर्चा में आ चुके हैं. आईपीएल 2024 धोनी का आखिरी सीजन बताया जा रहा था. लेकिन इस बार भी धोनी खेलते नजर आ सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई, चेन्नई और आरसीबी जैसी टीमें किन-किन प्लेयर्स को रिटेन करेंगी.