India vs Bangladesh: टेस्ट सीरीज का जख्म लेकर बांग्लादेश की टीम भारत को टी20 में टक्कर देने उतरेगी. मुकाबले की मेजबानी रिकॉर्डधारी मैदान ग्वालियर करेगा, जहां 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला होना है. टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी नजर आ रहा है, क्योंकि बांग्लादेश में टीम में उनका अहम खिलाड़ी नहीं होगा. पिच को लेकर टीम दबाव में नजर आ रही है. टीम के स्टार बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने मैच से पहले बड़ा अपडेट दे दिया है.
नहीं खेलेगा ये दिग्गज
बांग्लादेश की टीम को अपने स्टार खिलाड़ी की कमी खल रही है. तौहीद हृदोय ने शाकिब अल हसन को याद किया. शाकिब अल हसन ने अपना आखिरी टी20 मैच जून में खेला था. अब वह संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. शाकिब अल हसन फंसे मैच को भी अपने हरफनमौला प्रदर्शन से पलटने का माद्दा रखते हैं. तौहीद हृदोय ने पिच को लेकर भी चर्चा की.
ये भी पढ़ें.. अजूबा: ODI में सबसे ज्यादा रन आउट से मची थी खलबली, विकेट की भीख मांगते रहे गेंदबाज, कांप उठे बल्लेबाजों के पैर
कैसी रहेगी पिच?
तौहीद हृदोय ने मैच से पहले कहा, ‘टी20 रनों का गेम है और हर टीम रन बनाना चाहती है. लेकिन अभी तक यहां लंबे समय से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. नया वेन्यू है और हम नहीं जानते की यहां कि पिच कैसा व्यवहार करेगी. यहां आईपीएल का भी कोई मैच नहीं हुआ. लेकिन अभ्यास विकेट को देखकर मुझे लगता है कि पिच धीमी है. इस विकेट पर बड़े स्कोर नहीं देखने को मिलते हैं.’
दबाव में बांग्लादेश
तौहीद ने आगे कहा, ‘दबाव हमेशा रहता है, लेकिन अगर हम इस बारे में सोचेंगे तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. हम हमेशा प्रक्रिया का अनुसरण करते हैं. शाकिब भाई अब टीम का हिस्सा नहीं हैं और हमें उनकी कमी खलेगी. लेकिन सभी को संन्यास लेना पड़ता है. हमें उम्मीद है कि हम भारत को हराने में सफल रहेंगे.’