Kaushambi News: ‘मुझसे दो बार की शादी, अब इरादे बदले’, पत्‍नी ने रो-रोकर बताई सिपाही पति की करतूत, अफसर हैरान

admin

Kaushambi News: 'मुझसे दो बार की शादी, अब इरादे बदले', पत्‍नी ने रो-रोकर बताई सिपाही पति की करतूत, अफसर हैरान

कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में लव, सेक्स, धोखा का एक मामला सामने आया है. कानपुर नगर की रहने वाली महिला का यह आरोप है कि उसका पति अभिषेक कुमार, यूपी पुलिस में सिपाही है. 2022 में कानपुर में तैनाती के दौरान उसने अपने प्रेमजाल में मुझे फंसाकर पहले मुझसे आर्य समाज में शादी की; फिर हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड शादी की. अब वह मुझे नीच जाति का बताकर छोड़ रहा है और वह किसी और महिला से शादी करने जा रहा है. मैं 2 दिनों से सैनी थाने का चक्कर काट-काटकर थक गई हूं, लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

महिला ने बताया कि पुलिस कह रही है कि मामला कानपुर है. तुम कानपुर जाकर कार्रवाई करो. बता दें कि सिपाही अभिषेक कुमार कौशांबी के भैरवपुर गांव का रहने वाला है. उसकी तैनाती 2022 से कानपुर नगर में है. वहीं मामला मीडिया में आने के बाद सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. पीड़ित महिला ने बताया कि मेरा नाम रूबी सोनकर है. मैं कानपुर नगर की रहने वाली हूँ. 2022 में मेरी मुलाकात अभिषेक कुमार से हुई थी. अभिषेक कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है. कानपुर में तैनाती के दौरान मुझे मिले थे.

पहले आर्य समाज मंदिर में, फिर हिंदू मैरिज एक्‍ट के तहत की रिजस्‍टर्ड शादीफिर अभिषेक ने मुझे अपने प्रेमजाल में फंसाकर 5 अप्रैल 2023 में आर्य समाज में शादी कर ली. उसके बाद 20 अप्रैल 2023 में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत हम दोनों ने रजिस्टर्ड शादी की. अब मेरा पति बोल रहा है कि तुम नीच कास्ट के हो और मैं तुम्हें नहीं रखूंगा. मुझे जातिसूचक गालिया देते हैं. जब मैं इनके घर गई तो घर वालो के साथ मिलकर मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया. कल जब मुझे पता चला कि मेरा पति दूसरी शादी कर रहा है तो मैं अपने बहन के साथ सैनी थाने आई और शिकायती पत्र देकर पूरी रात थाने में बैठी रही. थाने में मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सैनी पुलिस कह रही है कि मामला कानपुर है. तुम वहां जाकर कार्रवाई करो. मैं दो दिनों से थाने का चक्कर काट-काटकर थक गई हूं.

महिला के आरोपों की जांच के लिए टीम बनाई, मौके पर पहुंच रही है पुलिसवहीं, महिला का मामला मीडिया में आने के बाद सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि महिला का यह मामला संज्ञान में आया है. इसकी जांच कराई जा रही है. जांच में यह पता चला है कि जो सिपाही अभिषेक कुमार है उसकी पोस्टिंग कानपुर नगर में है और वह कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव का रहने वाला है और जो महिला आरोप लगा रही है वो उसकी पत्नी है. महिला के द्वारा ये आरोप लगाया गया कि उसका पति अब दूसरी शादी कर रहा है. इस मामले में पुलिस टीम बनाकर मौके पर भेजी गई गई है. जांच के दौरान जो तथ्य प्रकाश में आएंगे उसी आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. ये पारिवारिक विवाद है. दोनो पक्षों को थाने बुलाकर निस्तारण किया जाएगा.
Tags: Kaushambi crime news, Kaushambi news, Kaushambi Police, Up hindi news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 18:18 IST

Source link