West Indies ODI-T20 team announced for Sri Lanka tour Andre Russell Nicholas Pooran Shimron Hetmyer out | श्रीलंका दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे-टी20 टीम का ऐलान, 4 सुपरस्टार बाहर, जानें कारण

admin

West Indies ODI-T20 team announced for Sri Lanka tour Andre Russell Nicholas Pooran Shimron Hetmyer out | श्रीलंका दौरे के लिए वेस्टइंडीज की वनडे-टी20 टीम का ऐलान, 4 सुपरस्टार बाहर, जानें कारण



West Indies tour of Sri Lanka: वेस्टइंडीज ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका पर 3-0 से क्लीन स्वीप के बाद आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. अब 10-27 अक्टूबर तक तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम श्रीलंका का दौरा करेगी. वनडे में शाई होप कप्तान और अल्जारी जोसेफ उपकप्तान बने रहेंगे.
ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर
वेस्टइंडीज के सीनियर खिलाड़ी आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन, अकील हुसैन और शिमरॉन हेटमायर ने टी20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है. इन चारों खिलाड़ियों ने निजी कारणों से सीरीज से बाहर होने का निर्णय किया. क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुताबिक,  मुख्य कोच डैरेन सैमी के नेतृत्व में बदली हुई सेलेक्शन कमेटी ने ओपनर इविन लुईस और ब्रैंडन किंग को वापस बुलाया है. वहीं, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टेरेन्स हिंड्स और शमर स्प्रिंगर को पहली बार टीम में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: 200*, 157*, 116, 191…ऑस्ट्रेलिया में तहलका मचाएगा यह क्रिकेटर! गेंदबाजों की आ जाएगी शामत
लुईस और ब्रैंडन किंग की वापसी
लुईस 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वापसी कर रहे हैं. दूसरी ओर, किंग चोट से उबरने के बाद लौटे हैं. वह चोट के कारण इस साल टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे.टी20 टीम की बात करें तो रोवमन पॉवेल को कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया था. वहीं, रोस्टन चेज टीम के उपकप्तान बने रहेंगे. 
डैरेन सैमी ने क्या कहा?
सैमी ने कहा, “श्रीलंका का दौरा हमें अपनी बेंच स्ट्रेंग्थ को जांचने और विभिन्न परिस्थितियों में खिलाड़ियों को परखने का मौका देता है. खासकर कई वरिष्ठ खिलाड़ियों के विभिन्न कारणों से बाहर होने के कारण कुछ प्लेयर्स को मौका मिलेगा. हमें श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.”
ये भी पढ़ें: Video: रिंकू सिंह के हाथ पर 5 छक्कों की निशानी, स्टार क्रिकेटर ने बनवाया अनोखा टैटू
वेस्टइंडीज की टी20 टीम
रोवमन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उपकप्तान), फैबियन एलन, एलिक अथानाजे, आंद्रे फ्लेचर, टेरेन्स हिंड्स, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शामर स्प्रिंगर.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), ज्वेल एंड्रयू, एलिक अथानाजे, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्डे, शामार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर.



Source link