सरफराज के आगे फेल अभिमन्यु का ‘चक्रव्यूह’, मैच ड्रॉ फिर भी कैसे मुंबई बन गई चैंपियन? रहाणे का जलवा| Hindi News

admin

सरफराज के आगे फेल अभिमन्यु का 'चक्रव्यूह', मैच ड्रॉ फिर भी कैसे मुंबई बन गई चैंपियन? रहाणे का जलवा| Hindi News



Irani Cup 2024: ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. मैच ड्रॉ साबित हुआ लेकिन खिताब मुंबई के खाते आया. अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई को पहली पारी में बढ़त का फायदा मिला. टीम की तरफ से बेहतरीन बैटिंग देखने को मिली. मैच के हीरो रहे सरफराज खान, जिन्होंने डबल सेंचुरी ठोक पहली पारी में टीम का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. 
सरफराज ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
मुंबई की टीम को पहली पारी में बढ़त के चलते विजेता घोषित किया गया. पहली पारी में मुंबई की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली. शुरुआती 3 बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन कप्तान रहाणे ने 97 रन की पारी खेल टीम को पटरी पर ला दिया. दूसरी ओर सरफराज ने खूंटा गाड़ रेस्ट ऑफ इंडिया को नाको चने चबवा दिए. सरफराज खान ने 222 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 25 चौके और 4 छक्के शामिल थे. सरफराज की पारी की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 537 रन का पहाड़नुमा स्कोर टांग दिया.



Source link