पहले ही मैच में भारत की हार से माहौल गर्म, कप्तान ने सरेआम इन पर फोड़ दिया ठीकरा| Hindi News

admin

पहले ही मैच में भारत की हार से माहौल गर्म, कप्तान ने सरेआम इन पर फोड़ दिया ठीकरा| Hindi News



टीम इंडिया को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. पहले ही मैच में भारत की हार से माहौल गर्म है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद जमकर अपना गुस्सा निकाला है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली 58 रन की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं.
पहले ही मैच में भारत की हार से माहौल गर्म
भारतीय टीम 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई. एक भी खिलाड़ी 20 रन का स्कोर नहीं बना सकीं. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. आगे बढ़ते हुए हम जानते हैं कि हर मैच महत्वपूर्ण है.’ वह इस बात से सहमत नहीं थीं कि धीमी पिच पर 161 रन का लक्ष्य मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘हमने कई बार 160-170 रन के लक्ष्य का पीछा किया है. हम इसे बनाने की उम्मीद कर रहे थे. हम जानते थे कि किसी को बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे.’
कप्तान ने सरेआम इन पर फोड़ दिया ठीकरा
भारतीय टीम अब रविवार को पाकिस्तान से भिड़ेगी और हरमनप्रीत को लगता है कि उनकी टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यह ग्रुप बेहतर करने में सक्षम है. यह वैसी शुरुआत नहीं थी जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमें यहां से आगे बढ़ना होगा.’ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा, ‘मुझे अपनी इस टीम पर वास्तव में गर्व है. लोग हमारे हाल के परिणामों के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन भारत जैसी वर्ल्ड क्लास टीम के खिलाफ खेलना और ऐसा प्रदर्शन करना, मैं खुश हूं.’
न्यूजीलैंड ने भारत को रौंदा
अनुभवी कप्तान सोफी डिवाइन (नाबाद 57 रन) के अर्धशतक और उनकी शानदार रणनीति की बदौलत न्यूजीलैंड महिला टीम ने शुक्रवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप ए मैच में भारत को 58 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने टी20 में भारत के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज कर अपने पिछले 10 मैच के हार के सिलसिले को भी समाप्त किया. भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा जो चुनौती पेश किए बिना 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई.



Source link