Pilibhit News : वन मंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त रहे PTR के अधिकारी, इलाज के अभाव में तेंदुए की मौत!

admin

Pilibhit News : वन मंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त रहे PTR के अधिकारी, इलाज के अभाव में तेंदुए की मौत!

पीलीभीत. पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरिपुर रेंज में एक तेंदुए की मौत की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक हरिपुर रेंज में गश्त के दौरान एक तेंदुआ वॉचर पर झपटा था. वॉचर को तेंदुए की सेहत पर संदेह हुआ तो उसने रेंज को सूचना दी. जब टीम मौके पर पहुंची तो तेंदुआ मृत अवस्था में मिला. फिलहाल तेंदुए का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है.दरअसल पूरा मामला पीलीभीत टाइगर रिजर्व की हरिपुर रेंज का है. जानकारी के मुताबिक एक बीट वॉचर रेंज में साइकिल से गश्त कर रहा था. इसी दौरान उस पर एकाएक तेंदुआ हमलावर हो गया. हमले के तुरंत बाद तेंदुआ अचेत होकर गिर पड़ा. तेंदुए की सेहत को लेकर संदेह होते हुए आनन-फ़ानन में बीट वॉचर ने पूरे मामले की जानकारी रेंज कार्यालय में दी. सूचना मिलने के तकरीबन 2 घंटे बाद टीम मौके पर पहुंची. लेकिन टीम के पहुंचने तक तेंदुए की मौत हो चुकी थी.तेंदुए के गले में घाव के निशानघटना के बाद तेंदुए के शव को जिला मुख्यालय जाकर शव गृह में रखा गया. शुक्रवार को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाइडलाइन के तहत उसका पोस्टमार्टम किया गया. जानकारी के मुताबिक़ तेंदुए के गले में घाव के निशान हैं. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बाघ या फिर किसी अन्य तेंदुए के साथ आपसी संघर्ष में तेंदुए की मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.वन मंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त रहे अधिकारीगुरुवार को पीलीभीत टाइगर रिज़र्व मुख्यालय में वन मंत्री की अगुवाई में बाघ संरक्षण फ़ाउंडेशन की बैठक थी. जिसके बाद वन्यजीव सप्ताह का एक कार्यक्रम भी शहर में आयोजित होना था. गौरतलब है कि सूबे के वन राज्यमंत्री के कार्यक्रम में वन अधिकारियों से लेकर कर्मचारी इतना मशग़ूल थे कि उन्होंने मामले में ढिलाई बरती और लगभग 2 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि वन्यजीव का गाइडलाइन के तहत पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 21:33 IST

Source link