रेलवे हादसों को लेकर बांदा RPF और GRP सजग, ड्रोन से शुरू हुई रेल पटरियों की निगरानी

admin

comscore_image

बांदा: बीते कुछ महीनों में रेल दुर्घटनाओं के काफी ज्यादा मामले सामने आए. लापरवाही के अलावा कई बार अराजकता फैलाने वाले और आतंकी लोग रेलवे ट्रैकों को उड़ाने की फिराक में रहते हैं. रेल हादसों के मामलों को देखते हुए रेलवे पुलिस इस तरफ थोड़ा ज्यादा तेजी से और कड़ाई से ध्यान दे रही है. यूपी के बांदा में भी रेलवे पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस ड्रोन कैमरों से रेलवे पटरियों की सुरक्षा कर रही है और निगरानी भी बढ़ा दी गई है.उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में कुछ दिन पहले रेलवे ट्रैक में पत्थर रखने का मामला सामने आया था. उसके बाद से ही बांदा स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने रेल पटरियों की सुरक्षा बढ़ा दी है. उनके द्वारा संयुक्त निरीक्षण में ड्रोन का सहारा लेते हुए रेलवे ट्रैकों की निगरानी की जा रही है. जिले के सभी रेलवे ट्रैकों में ड्रोन के जरिए आरपीएफ, जीआरपी पुलिस नजर रखे हुए है. इसके साथ ही चेकिंग के लिए सिविल पुलिस की ड्रोन टीम की भी मदद ली जा रही है.बांदा जीआरपी प्रभारी ने दी जानकारीइस संबंध में इंस्पेक्टर जीआरपी बांदा नवेंदु शेखर ने बताया कि जीआरपी आरपीएफ और सिविल पुलिस के संयुक्त अभियान में लगातार रेलवे ट्रैकों की निगरानी की जा रही है. जिसमें सिविल पुलिस की ड्रोन टीम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि यह निगरानी बराबर जारी रहेगी जिससे रेलवे ट्रैक में छेड़खानी की साजिशों को नाकाम किया जा सके और भविष्य में होने वाली रेलवे दुर्घटनाओं को रोका जा सके. उनका कहना है कि अगर रेलवे ट्रैक से कोई भी छेड़खानी करता है तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : October 2, 2024, 21:00 IST

Source link