कब होगी IND-AUS की ‘महाजंग’, मंधाना के पास है जीत का फॉर्मूला, कहा- कोई और शॉर्टकट नहीं..| Hindi News

admin

कब होगी IND-AUS की 'महाजंग', मंधाना के पास है जीत का फॉर्मूला, कहा- कोई और शॉर्टकट नहीं..| Hindi News



Women’s T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज में कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. सभी टीमों ने मेगा इवेंट के लिए अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में ट्रॉफी से चूकी टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर फोकस जमाए हुए है. यूं तो टीम इंडिया 4 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगी, लेकिन असली परीक्षा 13 अक्टूबर को होनी है.टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को मात देने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है.
टी20 वर्ल्ड कप पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत
महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत अभी तक देखने को मिली है. कंगारू टीम ने एक या दो बार नहीं लगातार 3 बार ट्रॉफी की हैट्रिक लगाई है. साल 2023 में इस टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को धूल चटा दी थी, जो जख्म आज भी दर्द दे रहा है. इसके बाद 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका को मात दी. टीम इंडिया 4 अक्टूबर को मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. लेकिन जीत का असली मिशन 13 अक्टूबर को शुरू होगा. 
क्या बोली स्मृति मंधाना?
स्मृति मंधाना ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज से पहले कहा, ‘वर्ल्ड कप का हर मैच जरूरी है और सभी में सौ फीसदी देना होगा. न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी मजबूत टीमें हैं  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गलती की गुंजाइश तो बिलकुल भी नहीं है. आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. वह बेहतरीन टीम है और उसे हराना बड़ी चुनौती है.’ 
ये भी पढ़ें.. शमी नहीं हुए फिट.. तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयार रोहित का प्लान-B! मिल गया घातक गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ भी रोमांचक जंग
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सभी को इंतजार होगा जो 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच को लेकर मंधाना ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान की कंपटीशन में दोनों टीमों के समर्थकों के जज्बात जुड़े होते हैं. ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी एकदूसरे से बात नहीं करते लेकिन दोनों देशों में उमड़ते जज्बात इसे काफी रोमांचक बना देते हैं.’ 



Source link