Firozabad News: नगर निगम में टेबलों पर अब नज़र नहीं आएंगी फाइलें, लागू होगी ई-ऑफिस प्रणाली

admin

Firozabad News: नगर निगम में टेबलों पर अब नज़र नहीं आएंगी फाइलें, लागू होगी ई-ऑफिस प्रणाली

फिरोजाबाद. नगर निगम ने सभी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने का फैसला किया है. इस प्रणाली के माध्यम से कार्य की गति में तेजी आएगी और आम जनता को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. अधिकारियों के लिए विभागों के कार्यों की समीक्षा और प्रबंधन अब कंप्यूटर पर ही संभव हो सकेगा, जिससे समय की बचत होगी और कार्य अधिक कुशलता से किए जा सकेंगे. नगर आयुक्त ने ई-ऑफिस को प्रभावी ढंग से लागू करने और रोजाना फाइलों को डिजिटल रूप में तैयार करने के निर्देश दिए हैं.फिरोजाबाद नगर निगम के आयुक्त ऋषिराज ने बताया कि नगर निगम के विकास कार्यों की निगरानी के लिए ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जा रही है. सभी विभागों को रोजाना 15 ई-फाइलें तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे टेबलों पर जमा फाइलों का ढेर हटेगा और अधिकारी अपनी जगह बैठकर ही सभी विभागों की जानकारी हासिल कर सकेंगे. यह प्रणाली कर्मचारियों और अधिकारियों की कार्यक्षमता में सुधार करेगी. साथ ही शहरवासियों की समस्याओं का समाधान भी अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा.बैठक में पेपरलेस कार्य प्रणाली पर जोरनगर निगम के जीवारान हॉल में आयोजित बैठक में नगर आयुक्त ने कार्यों की समीक्षा के दौरान सभी विभागों को ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के सरकारी कार्यालयों में पेपरलेस और इलेक्ट्रॉनिक फाइल प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है. फिरोजाबाद नगर निगम भी अब इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है, जिससे समय और धन की बर्बादी को रोका जा सकेगा.FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 08:28 IST

Source link