‘पाकिस्तान जब भी भारत से हारता… तो मैच फिक्स’, इस दिग्गज के खुलासे ने क्रिकेट जगत में मचाया हड़कंप

admin

'पाकिस्तान जब भी भारत से हारता… तो मैच फिक्स', इस दिग्गज के खुलासे ने क्रिकेट जगत में मचाया हड़कंप



India vs Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज मुदस्सर नजर ने खुलासा किया है कि 1990 के दशक की शुरुआत में उनकी टीम पर बहुत दबाव था, क्योंकि हार निश्चित रूप से बेईमानी और मैच फिक्सिंग का संदेह पैदा करती थी, विशेषकर भारत के खिलाफ.
दिग्गज के खुलासे ने क्रिकेट जगत में मचाया हड़कंप
पाकिस्तानी टीम 90 के दशक में सबसे टैलेंटेड टीमों में से एक थी. 1992 के वर्ल्ड कप की जीत के साथ यह साफ भी हो गया था, लेकिन उन दिनों मैच फिक्सिंग को लेकर भी चर्चा होती थी और मुदस्सर नजर को लगता है कि खिलाड़ी लोगों में इस तरह की धारणा के कारण बहुत डर में रहने लगे थे.
मुदस्सर नजर ने ‘क्रिकेट प्रेडिक्टा कॉन्क्लेव’ के समापन भाषण में कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप 90 के दशक में पाकिस्तान की टीम को देखें तो प्रतिभा के मामले में वे 90 के दशक की ऑस्ट्रेलिया जितनी ही अच्छी टीम थी, लेकिन मैच हारने का डर बना रहता था और मैं यहां थोड़ा विवादास्पद होने जा रहा हूं.’
‘पाकिस्तान जब भी भारत से हारता… तो मैच फिक्स’
मुदस्सर नजर ने कहा, ‘विवाद के पीछे मैच फिक्सिंग है. पाकिस्तानी टीम पर बहुत दबाव था, क्योंकि हर बार जब वे कोई मैच हारते थे तो लोग सोचते थे कि मैच संदिग्ध था, मैच फिक्स था. कोई भी यह मानने को तैयार नहीं था कि वे वास्तव में एक बेहतर टीम से हार गए.’ भारत के खिलाफ हार से चीजें और मुश्किल हो जातीं क्योंकि दोनों पड़ोसी देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता है.
भारत बनाम पाकिस्तान बड़ा मुकाबला
मुदस्सर नजर ने कहा, ‘आप इसमें एक और पहलू जोड़ सकते हैं जो भारत के खिलाफ खेलने का पहलू है. कोई भी पाकिस्तानी, कोई भी भारतीय, एक दूसरे से मैच हारना नहीं चाहता था. हमने शारजाह में यह देखा है और यही कारण है कि यहां भारत बनाम पाकिस्तान इतना बड़ा मुकाबला होता था.’



Source link