कानपुर की सड़कों पर रिक्शे पर घूमते दिखे भारत और बांग्लादेश के ये चर्चित फैंस, वायरल हो रहा है वीडियो

admin

कानपुर की सड़कों पर रिक्शे पर घूमते दिखे भारत और बांग्लादेश के ये चर्चित फैंस, वायरल हो रहा है वीडियो

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आपको बता दें भारत और बांग्लादेश की टीमों के सबसे बड़े फैंस भी कानपुर में मैच देखने के लिए पहुंचे हुए हैं. भारतीय टीम को चीयर करने के लिए सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कानपुर पहुंचे हुए हैं वहीं बांग्लादेश की तरफ से वहां की टीम को चीयर करने के लिए बांग्लादेश टीम के सबसे बड़े फैन टाइगर भी कानपुर पहुंचे हुए हैं. इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में एक रिक्शे पर बैठकर सुधीर और बांग्लादेशी फैन कानपुर की गलियों में घूम रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग भारत और बांग्लादेश के फैंस के यारी की बात कर रहे हैं.आपको बता दें कि कानपुर में पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का मैच हुआ था. दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है. अपनी टीमों को चीयर करने के लिए दोनों देशों के फैंस भी पहुंचे हुए हैं. इनमें  सचिन के फैन सुधीर और बांग्लादेश के सबसे बड़े फैन टाइगर चर्चा में हैं. ये दोनों मैच के पहले ही कानपुर पहुंच गए थे.इन दोनों के एक रिक्शे पर पर घूमने का वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह भारत और बांग्लादेश की दोस्ती की तस्वीरें हैं कि किस प्रकार से देश भले अलग-अलग हों लेकिन फैंस को खेल भावना जोड़ती है.बांग्लादेशी फैंस की हुई थी तबीयत खराबआपको बता दें कि मैच के पहले दिन बांग्लादेशी फैन टाइगर की अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसमें पहले यह बात सामने आई की मारपीट की गई है लेकिन बाद में यह बात भ्रामक साबित हुई. पता चला कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. वह भारत भी मेडिकल वीजा पर आए हुए हैं.FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 20:29 IST

Source link