Pilibhit News : बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़े में बांधी गई थी बकरी, दावत उड़ाने पहुंच गया ये जानवर

admin

Pilibhit News : बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़े में बांधी गई थी बकरी, दावत उड़ाने पहुंच गया ये जानवर

पीलीभीत. बीते दिनों बिजनौर में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़े में बंधी बकरी को चोर उठा कर ले गए और उसकी दावत उड़ा दी थी. अब ऐसा ही मामला पीलीभीत से सामने आया है. यहां पिंजड़े में बकरी बांध कर बाघ को कैद करना था. बाघ तो नहीं आया लेकिन कुत्ता ज़रूर दावत उड़ाने आ गया.उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बाघों का आबादी में आना कोई नई बात नहीं है. यहां कमोबेश पूरे साल ही किसी न किसी इलाके में बाघ की चहलकदमी आबादी के बीच देखी ही जाती है. आमतौर पर आबादी वाले इलाकों में पहुंचे बाघ या तेंदुए को पकड़ने के लिए शुरुआत में पिंजड़ा लगाया जाता है. पिंजड़े में शिकार के तौर पर बकरी भी बांधी जाती है. जिससे कि शिकार की तलाश में बाघ या तेंदुआ पिंजड़े में फंस जाते हैं. ठीक ऐसा ही पीलीभीत के कलीनगर इलाके के नगरिया खुर्द कला में आबादी के बीच आए बाघ को पकड़ने के लिहाज से पिंजड़ा लगाया गया.पिंजड़े में फंसे 2 आवारा कुत्तेशुक्रवार देर रात निगरानी में जुटी टीम को पिंजड़े का दरवाज़ा गिरने की आवाज आई. आनन-फ़ानन में टीम पिंजड़े के पास पहुंची लेकिन पिंजड़े में बाघ नहीं बल्कि 2 कुत्ते फंसे मिले. कुत्तों ने बकरी को हमला कर घायल भी कर दिया. ऐसे में जिस बकरी को बाघ का निवाला बनना था जानकारी के मुताबिक वन विभाग ही उसका उपचार करा रहा है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चौहान ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया गया था. बकरी को देखकर आवारा कुत्ते पिंजड़े में दाखिल हो गए और उसमें फंस गए.FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 19:25 IST

Source link