CTET परीक्षा के दौरान अचानक सर्वर हुआ डाउन, भड़के छात्र और फिर…

admin

CTET परीक्षा के दौरान अचानक सर्वर हुआ डाउन, भड़के छात्र और फिर...



आगरा. ताजनगरी के शास्त्रीपुरम स्थित आरके जीएम इंस्टीट्यूट पर गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने हंगामा कर दिया. छात्र-छत्राओ का आरोप था कि आज सी टेट की परीक्षा थी लेकिन परीक्षा के दौरान स्कूल प्रशासन ने कंप्यूटर बंद कर दिए और कहा कि सर्वर डाउन हो गया है. इसके बाद बच्चों ने कॉलेज परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया. परीक्षार्थियों का कहना था कि शिक्षण संस्थान में ही गड़बड़ियां हैं और वे उन लोगों ने जानबूझकर ऐसा किया है. कई कक्षाओं में परीक्षार्थियों के कम्प्यूटर चल रहे थे. यदि सर्वर डाउन होता तो किसी भी कमरे में कम्प्यूटर कैसे चलता?
आरके जीएम इंस्टीट्यूट का है मामलायह मामला थाना सिकंदरा शास्त्रीपुरम चौकी क्षेत्र के आरके जीएम इंस्टीट्यूट कॉलेज का है. यहां पर गुरुवार को छात्र/छात्राएं सी-टेट की परीक्षा देने के लिए आए थे. छात्र छत्राओ का आरोप है कि परीक्षा देते समय अचानक कंप्यूट बंद हो गए. जिसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की तो उन्होंने कहा कि सर्वर डाउन हो गए हैं जबकि कुछ अन्य कंप्यूटर पर परीक्षा चल रही थी. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने कॉलेज के अंदर हंगामा करना शुरू कर दिया.
सूचना मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन परीक्षार्थियों ने उनके सामने भी हंगामा किया. परीक्षार्थियों ने काफी समझाने के बाद भी पुलिस की बात नहीं सुनी. वे लगातार हंगामा करते रहे और शिक्षण संस्थान के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते रहे.
दूसरी तरफ परीक्षार्थियों को ग्राउंड पर शराब की खाली बोतलें मिलीं. जिसके बाद छात्र और भड़क गए. उनका कहना था शिक्षण संस्थान जैसी जगह पर बोतलें मिलना बहुत गलत है. यह सबूत है कि यहां के शिक्षक ही इनका सेवन करते हैं.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CTET exam, Internet



Source link