माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांध एग्जाम देने आई छात्रा, देखते ही भड़की टीचर, सुना डाला ऐसा फरमान

admin

माथे पर टीका और हाथ में कलावा बांध एग्जाम देने आई छात्रा, देखते ही भड़की टीचर, सुना डाला ऐसा फरमान

इन दिनों ज्यादातर स्कूल-कॉलेज में एग्जाम का सीजन चल रहा है. छात्र दिन रात पढ़ाई कर परीक्षा पास करने में जुटे हुए हैं. जहां एक तरफ छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं, वहीं दूसरी तरफ भगवान से भी पास करने की गुहार लगाते हैं. कई स्टूडेंट्स भगवान पर विश्वास केंद्रित कर पूजा-पाठ के बाद एग्जाम देने आते हैं. यूपी के अमरोहा में एकेजी इंटर कॉलेज की एक छात्रा भी पूजा-पाठ के बाद जब परीक्षा देने आई तो उसकी टीचर ने अनोखा फरमान सुना दिया.अमरोहा के देहात थानाक्षेत्र के एकेजी इंटर कॉलेज से ये मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा माथे पर तिलक और हाथ में कलावा बांधकर एग्जाम देने आई थी. लेकिन उसकी टीचर ने माथे से तिलक हटाने और हाथ से कलावा उतारने का फरमान सुना दिया. मामले के सामने आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेज मैनेजमेन्ट के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. मामले में आरोपी शिक्षिका के साथ ही साथ प्रिंसिपल के खिलाफ भी एक्शन की बात सामने आई है.सुनाया ऐसा फरमानमामला जलालपुर धना गांव का है. यहां इंटर कॉलेज के नौंवीं कक्षा की छात्रा ख़ुशी एग्जाम देने से पहले पूजा कर गई थी. उसके माथे पर तिलक लगा था और हाथ में कलावा बंधा हुआ था. तभी स्कूल की टीचर आरती ने आकर ख़ुशी को माथे से तिलक पोंछने और हाथ से कलावा खोलने को कहा. साथ ही कहा कि उसे पढ़ाई पर ध्यान देने की जरुरत है. तिलक लगाने से कोई एग्जाम पास नहीं कर सकता. इसके बाद टीचर ने स्कूल में किसी को भी तिलक लगा कर ना आने और कलावा ना बांधने का आर्डर दे डाला.आहत हुई धार्मिक भावनाएंखुशी ने घर जाकर इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी. मामले को लेकर ख़ुशी के पिता ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि इस फरमान से उसकी बेटी की धार्मिक भावना आहत हुई है. साथ ही उसे मानसिक तकलीफ हुई है. ख़ुशी के पिता के शिकायत के आधार पर जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी टीचर पर कार्यवाई के ऑर्डर दे डाले. साथ ही साफ़ कहा है कि इस मामले में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 17:11 IST

Source link