These products of UP have created their own identity know their specialty through pictures – News18 हिंदी

admin

07 प्रयागराज का फेमस मूंज यहां का एक जिला एक उत्पाद के तहत चुना गया है. यह गंगा-यमुना नदी के किनारे खेतों एवं तटीय इलाकों में पाया जाता है. इससे यहां की महिला कारीगर कई प्रकार की वस्तुएं तैयार करती है. जिनमें मोनी, दौरी, झालर, रोटी रखने का बर्तन, पानी ढकने का प्लेट एवं अन्य वस्तुएं तैयार करते हैं. यह 50 रुपये से लेकर पांच हजार तक में मिलती है.

Source link