ipl 2025 preity zinta team punjab kings sacked sanjay bangar trevor bayliss after ricky ponting joined | IPL 2024 : प्रीति जिंटा की टीम में उथल-पुथल, रिकी पोंटिंग के आते ही पंजाब किंग्स से दो दिग्गजों की छुट्टी

admin

ipl 2025 preity zinta team punjab kings sacked sanjay bangar trevor bayliss after ricky ponting joined | IPL 2024 : प्रीति जिंटा की टीम में उथल-पुथल, रिकी पोंटिंग के आते ही पंजाब किंग्स से दो दिग्गजों की छुट्टी



Punjab Kings : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स टीम में उथल-पुथल मची हुई है. पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन से पहले एक्शन मोड में नजर आ रही है. बीते दिनों इस फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया, जिसके बाद अब दो दिग्गजों की छुट्टी कर दी गई है. दरअसल, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के दौरान दल के हेड कोच रहे ट्रेवर बेलिस और क्रिकेट विकास के प्रमुख संजय बांगर से अलग होने का फैसला किया है. 
पंजाब किंग्स ने लिया बड़ा फैसला
ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है यह निर्णय फ्रेंचाइजी के बोर्ड द्वारा लिया गया है, जिसका हिस्सा फ्रेंचाइजी के चार सह-मालिक हैं. बेलिस ने 2022 आईपीएल के बाद पंजाब के हेड कोच के रूप में पदभार संभाला था. वहीं, बांगर दिसंबर 2023 में टीम के साथ जुड़े थे. पंजाब की टीम ने अब तक कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है. 2023 आईपीएल में वे 8वें और पिछले सीजन में 9वें स्थान पर रहे थे.
​ये भी पढ़ें : दूसरे टेस्ट मैच में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11? ‘कोच’ का आया बड़ा बयान
टीम के हेड कोच रह चुके हैं बांगर
बांगर 2014 में पंजाब के हेड कोच थे. वह भारत के सहायक कोच बनने से पहले 2016 तक इस पद पर रहे थे. 2024 में पंजाब में वापसी करने से पहले बांगर कुछ वर्षों तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा रहे थे. वह 2021 में आरसीबी के बैटिंग कंसल्टेंट बने थे और बाद में वह टीम के हेड कोच भी बन गए थे.
कुंबले की जगह बेलिस ने संभाली थी कमान
बेलिस ने टीम के हेड कोच के तौर पर पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की जगह ली थी. कुंबले 2020 से लेकर 2022 तक टीम के मुख्य कोच थे, इस दौरान भी पंजाब अंतिम चार में प्रवेश करने में सफल नहीं हो पाई. जीत का सूत्र तलाशने के क्रम में पंजाब ने नियमित तौर पर कोच बदले हैं. 2016 में हेड कोच के पद से बांगर की विदाई के बाद खुद कुंबले पंजाब के पांचवें कोच थे. हाल ही में पंजाब ने रिकी पोंटिंग को चार साल (2025-28) के लिए अपने साथ जोड़ा है.



Source link